UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जेके कॉटन मिल से रिटायर्ड 75 वर्षीय बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रिटायर्ड बुजुर्ग ने बुलडोजर बाबा यानी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के नाम पर सुसाइड नोट लिखा है। मिली सुसाइड नोट के अनुसार, उन्होंने जेके कॉटन मिल के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं, इस बुजुर्ग ने सीएम योगी और पीएम मोदी से न्याय की मांग करते हुए लिखा कि दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा ना जाए।
बता दें कि यह मामला फजलगंज थाना क्षेत्र के कमला क्लब इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बुजुर्ग का नाम नारायण श्रीवास्तव था। वहीं, यूपी पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के मुताबिक, कॉटन मिल के प्रबंधक संजय दुबे और सुरक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह उन्हें प्रताड़ित करते थे और इन दोनों ने मिलकर उनके घर की बिजली और पानी का कनेक्शन कटवा दिया था। वहीं, कंपनी की तरफ से उन्हें कुछ रुपये दिए जाने थे लेकिन, वे भी उन्हें नहीं दिए गए।

UP News: यूपी पुलिस ने परिजनों को दिलाया भरोसा
बता दें कि यूपी पुलिस ने बुजुर्ग का शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया लेकिन, परिजनों ने कमला क्लब गेट के पास शव को रखकर खूब हंगामा किया और सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मामला को शांत करने की कोशिश कर FIR दर्ज किया। वहीं, पुलिस ने परिजनों के परिवार को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
UP News: क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग नारायण श्रीवास्तव औरैया के चपौली के निवासी है। वे इस वक्त कानपुर में कमला क्लब में स्थित बंगला नंबर 43 में अपनी पत्नी उर्मिला, तीन बेटे और बहू के साथ रहते थे। वहीं, मृतक बुजुर्ग के छोटे बेटे अमित सौरभ ने बताया कि उनके पिता जेके कॉटन मिल में तीनों शिफ्ट के स्टिलिंग इंचार्ज थे लेकिन, तीस साल से प्रबंधन ने उन्हें तनख्वाह के 30 लाख रुपये नहीं दिए गए थे। इतना ही नहीं कभी मकान खाली करने की धमकी तो कभी बिजली और पानी का कनेक्शन काट देते थे। कभी-कभी तो सड़कें भी खोद दी जाती है जिसकी वजह से पूरा परिवार काफी परेशान रहता था।

उन्होंने आगे बताया कि बुधवार की सुबह पिताजी घर से निकलने के बाद वापस नहीं आए। हमलोगों ने पिताजी को ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन, होनी को कुछ ओर ही मंजूर था। दो दिनों के बाद जानकारी मिली कि उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।
मौत के बाद तुरंत बिजली और पानी का कनेक्शन जोड़ दिया
वहीं, मृतक के छोटे बेटे ने बताया कि उनकी मां प्रबंधक और सिक्योरिटी अधिकारी की प्रताड़ना के चलते कई बार डिप्रेशन की शिकार हो गई हैं। पिता के सुसाइड की खबर मिलते ही प्रबंधन ने घर का बिजली और पानी का कनेक्शन जोड़ दिया जिसकी वजह से उन पर कोई उंगली न उठे। बता दें कि यूपी पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है।
संबंधित खबरें:
- UP News: रामपुर में जिला अस्पताल में दो घंटे तक बिजली गुल, परेशान हुए मरीज
- Kawar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज, ड्रोन कैमरे की जद में रहेगी कांवड़ियों की सुरक्षा
- UP News: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, गंगाजल ले जा रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा