हमीरपुर जिले में एक मनचले की धमकी से परेशान होकर कक्षा 11वीं की एक छात्रा ने जहर खा लिया, आरोप है कि युवक नाबालिग छात्रा के साथ शादी करने का दबाव बना रहा था। जब छात्रा ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया तो युवक ने उसके परिजनों की हत्या करने की धमकी दी।
आखिरकार परेशान होकर छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था।बताया जा रहा है, युवक के डर से छात्रा ने अपने पेपर भी छोड़ दिए थे। थानाध्यक्ष के नाम लिखे सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने घरवालों को ना फंसाने की बात लिखी है।

UP News: थानाध्यक्ष के नाम लिखा सुसाइड नोट

पूरा मामला हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के कुर्रा गांव का है। पुलिस के अनुसार यहां की कक्षा 11वीं की छात्रा को पिछले 6 माह से एक युवक परेशान कर रहा था। उसके साथ जबरन शादी करने का दबाव भी बना रहा था। दबंग युवक ने शादी न करने पर 17 वर्षीय छात्रा और उसके परिजनों की हत्या करने की धमकी दी थी।
इसी बात से परेशान होकर छात्रा ने सुसाइड नोट थानाध्यक्ष के नाम लिखकर जहर खा लिया। सुसाइड नोट में छात्रा ने युवक का नाम वीरेंद्र बताते हुए उसके द्वारा दबाव बनाने और परेशान होकर आत्महत्या करने तथा अपने माता पिता को परेशान न करने की बात लिखी है। युवक दूसरी जाति का होने के कारण परिजन बार-बार शादी से इंकार कर रहे थे, छात्रा फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
संबंधित खबरें
- UP News: अमेठी में सरकार की सख्ती के बाद भी लव जिहाद का मामला आया सामने, हिन्दू युवा वाहिनी ने पुलिस को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
- UP News: भूत-प्रेत उतारने के चक्कर में महिला को मौलाना ने दिया थर्ड डिग्री, संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज