UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने 7 दिन के बेटे के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पिता ने अपने 7 दिन के बच्चे को बिना किसी को बताए जमीन में दफन कर दिया। शख्स ने अपनी पत्नी को भी इसके बारे में कुछ नहीं बताया। बताया जा रहा है कि 7 दिन का बच्चा बुखार से पीड़ित था और पिता उसे घर से इलाज के लिए ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने अपने बच्चे को खुद दफना दिया। इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

UP News: क्या है पूरा मामला?
बच्चे को दफन करने का ये मामले नरैनी थाना क्षेत्र के सराय जदीद गांव का है। जहां रहने वाली महिला मैना ने एक बच्चे को जन्म दिया था जो सात दिन का था। बच्चा पैदा होते ही बीमार पड़ गया, जिसका इलाज करवाने के लिए पिता जलालुद्दीन उसे अस्पताल लेकर गया।
जलालुद्दीन जब बच्चे को लेकर जा रहा था, तभी उसका शरीर पूरा ठंडा पड़ गया। पिता ने उसे मरा हुआ समझकर खेतों में नाली के पास दफन कर दिया। ऐसा करने के बाद शख्स ने किसी को बताया भी नहीं। वह घर पहुंचा तो पत्नी ने उससे पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।

इस पर नवजात की मां बच्चे को खुद ढूंढ़ने लगी, लेकिन उसे बच्चा कहीं नहीं मिला। इस बीच खबर लगते ही आस-पास के लोग वहा इकट्ठा हो गए। सभी जलालुद्दीन से बच्चे के बारे में पूछने लगे। जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो गांव वालों ने पुलिस को सूचना दे दी।
UP News: पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बच्चे के शव को भेजा
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने शख्स से पूछताछ की तो उसने सारी बात बताई। शख्स का कहना है कि बच्चा बीमार था, अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उसका शरीर एकदम ठंडा पड़ गया। बच्चे के बेसुध होने पर पिता ने उसे मृत समझ लिया और उसे रास्ते में दफना दिया।

शख्स ने ये भी बताया कि उसने किसी को घर में इसलिए इसकी सूचना नहीं दी, क्योंकि वो नहीं चाहता था कि घर का माहौल गमगीन हो। वह नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी का रो-रो बुरा हाल हो। वहीं, गांव वालों का कहना है कि शख्स मानसिक रूप से कमजोर है।
बता दें कि शख्स से पूरी पूछताछ करने के बाद, बच्चा जहां दफन किया गया था उसे वहां से निकाला गया। बांदा ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
- UP News: किसने रची मंदिर में मांस फेंकने की साजिश? सुलझ गई केस की गुत्थी
- UP News: “तू तो चालाक औरत है…”, सुनना गर्लफ्रेंड को गुजरा नागवार; बॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट