UP News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें खेल-खेल में गोली चलने से एक 11 साल की मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता के घर पर कुछ बच्चे खेल रहे थे, इस दौरान पास में रखी एक लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि यह मामला करारी थाना के अशोक नगर का है।
इस घटना को लेकर यूपी पुलिस ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले में बीजेपी जिला महामंत्री संजय जायसवाल के घर का है। यहां शाम 6 बजे जायसवाल के बच्चे के साथ पड़ोसी रामेश्वर प्रसाद के 11 साल का बेटा अनंत वर्मा चोर-सिपाही खेल-खेल रहा था। जहां मोहल्ले के कुछ और बच्चे भी मौजूद थे।

UP News: गोली सीधे सीने में लगने से हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, बच्चे के खेलने के दौरान घर में कोई भी बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था। इसलिए बच्चे खेलते-खेलते कमरे में पहुंच गए थे। जहां भाजपा नेता की पिस्टल रखी हुई थी। जायसवाल के बच्चे ने चोर सिपाही खेल को दौरान पिस्टल से गोली चला दी और गोली सामने खड़े अनंत वर्मा के सीने में लग गई।
रोती हुई मां बच्चे के पास पहुंची
गोली की आवाज सुनकर परिजन घर के अंदर पहुंचे तो अनंत खून से लतपत जमीन पर तड़प रहा था। परिजन अपने निजी वाहन से अनंत को जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर गए। लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृत बच्चे की मां चीख़-चीख़ कर पुलिस से इंसाफ मांग रही थी। वह बार-बार एक ही बात दोहरा रही थी कि हमारे पास भी बंदूक है। लेकिन, बंदूक लोड नही रखी जाती है। हमे इंसाफ चाहिए।

UP News: पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही, एएसपी समर बहादुर और क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह का कहना है कि शाम को थाना करारी से एक सूचना मिली थी कि दो नाबालिग बच्चे खेल रहे थे। उनके परिजन बाहर थे। उसमें एक बच्चे से गोली चली और दूसरे बच्चे के सीने में गोली लगी है।
यह भी पढ़े:
- UP News: बारिश के कारण गिरा निर्माणाधीन मकान, स्कूल से लौट रहे 2 बच्चों की मौत
- UP News: सड़क दुर्घटना में बाल- बाल बचे DM,अनियंत्रित होकर रोडवेज बस ने मारी टक्कर
- UP News: मंदबुद्धि युवक ने दांत काटकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट, 1 घंटे तक करता रहा लाश की निगरानी