UP News: बरेली के भुता थानाक्षेत्र के सिंघाई गांव स्थित जनरल स्टोर पर कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे की आवाज का वीडियो वायरल हुआ है।स्थानीय लोगों की शिकायत पर वीडियो को आधार मानकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया गांव में एक दुकान पर पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना बजाने की शिकायत मिली थी। इस मामले में थाना भुता में मामला दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में साक्ष्य जुटाए जा रहे है। दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्य के आधार पर कारवाई की जाएगी।

UP News: आरोपी बोले- दम है तो रोक कर दिखाओ

पुलिस के अनुसार सिंघाई मुरावान गांव में बुधवार शाम को एक किराना दुकानदार अपने एक अन्य साथी के साथ मोबाइल पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाला गाना बजा रहा था। एक स्थानीय निवासी ने इस गाने पर आपत्ति जताई और उसे तत्काल बंद करने को कहा, लेकिन दोनों इसे लेकर आशीष से भिड़ गए।
उन्होंने गाना बंद करने की बजाय उसकी आवाज और तेज करते हुए कहा कि हम तो ऐसे ही बजाएंगे। जिसमें दम हो रोक कर दिखाए। इस पर नोकझोंक तेज हो गई। इसी बीच ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने बताया कि आशीष ने मोबाइल पर यह गाना बजाने का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डाल दिया जो वायरल हो गया।
संबंधित खबरें
- UP News: अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, भर्ती प्रसूताओं को दिया जा रहा एक्सपायरी डेट वाला दूध
- UP News: हमीरपुर में गुटखा कारोबारी के यहां रेड, साढ़े 6 करोड़ नकदी के साथ बड़ी मात्रा में सोना बरामद