UP News: यूपी के बांदा में गुंडों और अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वे खाकी वर्दी पर भी हमला करने से घबरा नहीं रहे। इन दबंगों को न वर्दी और न ही कानून की परवाह है। ऐसा ही एक मामला बांदा जनपद से सामने आया है जहां पूर्व में पंजीकृत मुकदमे की नोटिस तामील करवाने गए चार सिपाहियों पर करीब 12 से अधिक अभियुक्तों ने हमला कर घायल कर दिया। जिसमें दो जवानों को इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने 14 नामजद व कई अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीछक ने दो टीम गठित की हैं।
![banda police attack 2](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/05/banda-police-attack-2.png)
UP News: घटना ने बिकरू कांड की दिलाई याद
![UP News](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/04/police-24-apr-22.jpeg)
इस घटना ने अचानक लोगों को कानपुर के बिकरू कांड की याद दिला दी। गौरतलब है कि ऐसी ही घटना बिकरू में विकास दूबे को पकड़ने गई पुलिस के साथ हुई थी। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने वहां पहुंची पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं।
मामला बांदा जनपद के बबेरू थानाक्षेत्र अंतर्गत पंडरी गांव का है जहां केशव यादव के घर दो सिपाही सुखवीर सिंह और ब्रजेश, पूर्व में पंजीकृत एक मुकदमे पर नोटिस तामील कराने गए थे।
केशव और उसका परिवार काम कर रहे थे, अचानक नोटिस मिलने के बाद परिवारवालों ने पुलिस से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों के विरोध करने पर परिवार ने उन पर हमला बोल दिया। जिसमें सिपाही सुखबीर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जब गांव में मौजूद दो अन्य सिपाही सलमान और प्रवेश जब उनकी मदद को आए, तो उन पर भी वहां मौजूद आरोपियों के साथ कई अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों पर ईंट, पत्थर और डंडों से हमला किया गया, पुलिसकर्मियों को सरेआम गांव में दौड़ाया।
UP News: ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर बचाई जान
अचानक दबंगों के हमले से बचने के लिए सभी वहां से भागे और ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर जान बचाई। इस हमले में 4 सिपाही घायल हुए जिसमे 2 को गंभीर चोट की वजह से बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि किसी तरह वे वहां से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलते ही बांदा पुलिस अधीक्षक, पुलिस के सभी अधिकारी और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम बनाई गई हैं। इस घटना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया की पूर्व मुकदमे की नोटिस तामील कराने गए 4 सिपाहियों पर 12 से ज्यादा लोगो ने हमला कर घायल कर दिया था। मुकदमा दर्ज कर चार लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है।
संबंधित खबरें
- UP News: Online ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, बड़ी कंपनियों की वेबसाइट बनाकर कर डाली 30 करोड़ की ठगी, दबोचे गए
- UP News: सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, “सपा सरकार के दौरान सहकारिता विभाग में हुई गलत ढंग से नियुक्तियां”