UP News: बदांयू में आयोजित विवाह-समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं जब बारत चढ़त के दौरान खुशी में चलाई गई गोली एक बच्चे को जा लगी और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बारात चढ़ते समय हुई हर्ष फायरिंग में एक 12 साल के बच्चे अयान की मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय में हुई फायरिंग के बाद परिवार में मातम है।पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना के बाद फायरिंग करने वाला मौके से फरार हो गया है।

UP News: लोगों ने फायरिंग नहीं करने की दी सलाह
पुलिस के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के नईसराय में शनिवार को विवाह समारोह था। इसी दौरान बारात चढ़ते समय हुई हर्ष फायरिंग में 12 साल के बच्चे अयान के ऊपर गोली लगने से बच्चा हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया।बच्चे के रिश्तेदार अस्पताल ले जाते समय बच्चे ने रास्ते मे दम तोड़ दिया।

अयान बारात देख रहा था, तभी अचानक फायरिंग शुरू हो गई।कुछ लोगों ने फायरिंग न करने की सलाह दी मगर फायरिंग जारी रही। इसी फायरिंग में 12 साल के बच्चे अयान के गोली लग गई। बदायूं के एसएसपी ओपी सिंह का कहना है कि घटना के बाद से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। बच्चा अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था।जबकि घटना के बाद फायरिंग करने वाला व्यक्ति कामरान मौके से फरार हो गया है।
संबंधित खबरें
- UP News: हाथरथ में दुष्कर्म पीड़िता ने तंग आकर किया आत्महत्या का प्रयास, मामला दर्ज
- UP News: एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, खुद को भी किया आग के हवाले, मौत