UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में सोमवार को दुखद घटना देखने को मिली। क्षेत्र में कुत्तों का आतंक अब जानलेवा साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार थाना हसनपुर क्षेत्र के एक गांव के खेत में खेल रहे दो बच्चों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया।
इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल बच्चे को इलाज के लिए मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना से गुस्साए मृतक मासूम के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर गजरौला-संभल मार्ग पर जाम लगा दिया।

UP News: मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

परिजन और ग्रामीण मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।उनका कहना है कि परिजनों को मुआवजा दिया जाए और आदमखोर कुत्तों की धरपकड़ की जाए। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है।पहले भी कई बार कुत्तों की धरपकड़ के लिए प्रशासन को सूचित किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
संबंधित खबरें
- UP News: Amroha की सड़क पर जान जोखिम में डालते दिखा बाइक सवार,बाइक पर 7 लोग सवार होकर उड़ा रहे कानून की धज्जियां- Social Media पर वीडियो हुआ वायरल
- UP News: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 11 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला