UP Earthquake: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में आज सुबह करीब 1.12 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
भूकंप का केंद्र यूपी के लखनऊ के निकट बहराइच में बताया जा रहा है। वहीं लखनऊ समेत नेपाल से सटे हुए कई जिलों में भी शनिवार की रात 1 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल और भारत की सीमा पर स्थित भेरी नामक जगह इसका केंद्र बिंदु था।
UP Earthquake: उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके
वहीं इसके पहले इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में हल्के झटके महसूस किए गए, जो रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता भूकंप की तीव्रता मापी गई।

17 अगस्त को महाराष्ट्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इन झटकों की तीव्रता 3.4, 2.1 और 1.9 थी।
संबंधित खबरें:
- Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में गुरुवार को भूकम्प के तेज झटके किए गए महसूस, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5 मापी गई
- Earthquake In Himachal: हिमाचल के धर्मशाला में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता