उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) का एक वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम योगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के काफिले के पीछे चलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने तंज वाले लहजे में कहा बड़े बेआबरू हो कर हम इन सड़कों से गुजरे।
Akhilesh Yadav ने किया तंज
दरअसल 16 नवंबर को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर में थे। यहां पर सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी वहां पर मौजूद थे। क्रार्यक्रम के खत्म होने के बाद पीएम मोदी सुरक्षाकर्मियों के साथ गाड़ी में बैठकर जाते हुए दिख रहे हैं। वहीं सीएम योगी उनके काफिले के पीछे चल रहे हैं।
यह नजारा देख समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से रहा नहीं गया। उन्होंने वीडियो को ट्वीट कर लिखा, “तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…”
अखिलेश यादव द्वारा शेयर किया गया 6 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि सीएम योगी गाड़ी के पीछे चल रहे हैं। इस वीडियो पर विपक्षी पार्टियां तंज करने पीछे नहीं हट रही हैं।
Credit लेने की लगी होड़
जाहिर है पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की क्रेडिट को लेकर दोनों पार्टियों के बीच कलह चल रही है। सत्ताधारी भारतीय जानता पार्टी का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण का श्रेय उनकी सरकार को जाता है। वहीं अखिलेश यादव का कहना है कि उनकी सरकार के राज में एक्सप्रेसवे की नींव पड़ी थी।
अखिलेशे एक्सप्रेसवे को अपना बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि एक तस्वीर इतिहास के पन्नों से : जब समाजवादियों ने किया था, पूर्वांचल के आधुनिक भविष्य के मार्ग का शिलान्यास। जिसने उप्र व पूर्वांचल के विकास का नक़्शा खींचा वो बीता कल हमारा था और अब ‘नव उप्र’ के लक्ष्य को लेकर चल रहा कल भी हमारा ही होगा… यूपी का विकास होगा बाइस में बदलाव होगा
यह भी पढ़ें:
Purvanchal Expressway का उद्घाटन करने पहुंचे PM Modi, तस्वीरों में देखें कितना शानदार है एक्सप्रेसवे