ऑस्ट्रेलिया में हजारों फीट की ऊंचाई से 70 वर्षीय मंत्री ने Skydiving करते चौंकाया, CM बघेल ने कहा वाह!

TS Singh Deo Skydiving: वीडियों में साफतौर देखा जा सकता है कि वह हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हैं और फिर जमीन पर आते हैं।

0
9
Sky Diving by Chattisgarh Minister news
Sky Diving by Chattisgarh Minister

TS Singh Deo Skydiving: छत्‍तीसगढ़ के एक 70 वर्षीय मंत्री का स्‍काईडाइविंग का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जी हां, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उन्होंने स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाया। सिंहदेव ने अपने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि आकाश की पहुंच की कोई सीमा नहीं होती।

ऑस्ट्रेलिया के एक प्रसिद्ध स्काइडाइविंग केंद्रर के अनुभवी ट्रेनर के साथ सिंह देव ने स्काइडाइविंग की।जोकि बेहद सुंदर जगह पर हुई, जो अपने लुभावने दृश्यों के लिए जानी जाती है। 70 साल के राजनेता एक स्पेशल जंपसूट पहने दिखाई दिए।

Sky Diving 2 min

TS Singh Deo Skydiving: मंत्री ने स्‍काईडाइविंग को बताया सुखद अनुभव

TS Singh Deo Skydiving:वीडियों में साफतौर देखा जा सकता है कि वह हजारों फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हैं और फिर जमीन पर आते हैं। इस दौरान गाइड के सवाल पर कहते हैं कि यह उनके लिए बहुत सुखद अनुभव है, जिसे वह बार-बार करना चाहेंगे।

TS Singh Deo Skydiving: सीएम बघेल ने की सराहना

TS Singh Deo Skydiving:टीएस सिंहदेव के इस साहसिक कदम की हर जगह तारीफ हो रही है। उनके स्काइडाइविंग के वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनकी तारीफ की। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने ट्वीट में कहा वाह महाराज साहब! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें। आपने कमाल कर दिया।

गौरतलब है कि छत्‍तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ऑस्ट्रेलिया की सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का अध्ययन करने वहां गए हैं। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ऑस्ट्रेलिया के संबंधित अधिकारियों और योजना से जुड़े बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात करेंगे।के स्वास्थ्य विशेषज्ञों से भी सिंहदेव बातचीत करेंगे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here