Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में करीब एक साल बाद नक्सलियों ने हमला किया है। इस हमले में जिला रिजर्व गार्ड के 10 पुलिसकर्मियों समेत 11 की मौत हो गई। घटना स्थल राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर है। क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिलने के बाद टीम ने एक बड़ा अभियान शुरू किया। ऑपरेशन पुरु हिड़मा क्षेत्र में शुरू किया गया था, जिसे नक्सलियों से प्रभावित माना जाता है। अभियान के बाद पुलिस दल दंतेवाड़ा लौट रहा था। जब वाहन अरनपुर-समेली पहुंचा, तभी नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी में विस्फोट हुआ, जिसमें 10 जवान सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। आइये जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में कब-कब हुए नक्सली हमले:
Naxal Attack: नक्सली हमले में शहीद जवानों के नाम
प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करदम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव।

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में कब-कब हुए नक्सली हमले
- 26 अप्रैल 2023 छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला 10 DRG जवानों समेत 11 की मौत।
- अप्रैल 2021: बिजौर और सुकमा जिलों की सीमा पर स्थित टेराम जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।
- मार्च 2018: सुकमा के भेजाजी में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के दो जवानों की हत्या कर दी।
- 24 अप्रैल 2017: सुकमा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हो गए।
- 12 मार्च 2017: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुकमा में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए।
- 11 मार्च 2014: सुकमा में नक्सली हमले में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद।
- 28 फरवरी 2014: दंतेवाड़ा में एक नक्सली हमले में छह पुलिस कर्मियों की मौत हो गई।
- 25 मई 2013: दरभा घाटी में माओवादी हमले में राज्य के पूर्व मंत्री महेंद्र कुमार सहित कांग्रेस पार्टी के 25 सदस्य मारे गए।
- 29 जून 2010: नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के 26 जवानों की हत्या कर दी।
- 8 मई 2010: बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बुलेट प्रूफ वाहन में विस्फोट किया जिसमें सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए।
- 6 अप्रैल 2010: दंतेवाड़ा जिले में घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 75 जवान शहीद।
- 4 सितंबर 2009: दंतेवाड़ा जिले में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में छह कर्मियों की मौत।
- 18 जुलाई 2009: बस्तर जिले में नक्सलियों ने ग्रामीणों की हत्या की।
यह भी पढ़ें: