Tejashwi Yadav ने नीतीश सरकार पर किया वार कहा- “नीतीश के 16 साल बिहार सबसे बदहाल”

0
243
Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बिहार के पूर्व उमपुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राज्य की डबल इंजन सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नीतीश के 16 साल बिहार सबसे बदहाल। उन्होंने कहा कि जब मैं सीएम से सवाल करता हूं वे भड़क जाते हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलने के लिए नीती आयोग की रिपोर्ट का सहारा लिया है।

ट्वीट कर किया वार

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा नीतीश के 16 साल बिहार सबसे बदहाल नीति आयोग की दूसरी रिपोर्ट के 7 सूचकांकों में भी बिहार की सबसे बुरी और खराब स्थिति है। डबल इंजन सरकार के पास कोई तार्किक जवाब नहीं। जब राज्यहित में तथ्य,तर्क और सच्चाई के साथ सवाल पूछता हूँ तो धरा के सबसे ज्ञानी 16वर्षीय मुख्यमंत्री भड़क जाते है

जाहिर है तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से सवाल पूछने में चूक नहीं रहे हैं। वे आए दिन फेसबुक पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिख सवालों की लड़िया लगा रहे हैं। उन्होंने सीएम से 23 नवंबर को 20 सवाल पूछा था।

सवालों की लगा रहे हैं लड़िया

वहीं 24 नवंबर को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार को राज्य में रोजगार कैसे उतपन्न करने की राय खुद से लेने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि पेपर और कलम लेकर नीतीश जी मुझे बुलाएं मैं बताऊंगा कि रोजगार कैसे देना है।

बता दें कि राज्य की नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर चारों तरफ से घिरी हुई है। सरकार का दावा  है कि राज्य में शराब बैन है लेकिन अभी हाल ही में खबर सामने आई थी जहां जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।

इसे लेकर भी तेजस्वी यादव नीतीश बाबू पर हमलावर हैं। उन्होंने शराबंबदी पर हुई बैठक के दौरान 15 सवाल पूछे थे। तेजस्वी अब रोजगार के मुद्दे पर नीतीश पर वार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Tejashwi Yadav ने Nitish Kumar को दी सलाह, कहा- नीतीश जी कॉपी और कलम लेकर मुझे बुलाइए, बताऊंगा कैसे रोजगार देना है

Bihar में शराब पर राजनीति तेज, Rabri devi, Tejashwi yadav ने बोला हमला; नीतीश कुमार का पलटवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here