
Tamilnadu सरकार ने आज से ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया है। अब कैब या ऑटो राइड कैंसिल करना ड्राइवर को भारी पड़ सकता है, साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया जाएगा। यदि नियमों का अवहेलना की जाएगी तो अब गाड़ियों पर जुर्माना बढ़ाकर 25 हजार रुपये तक कर दिया गया है। इन नए नियमों द्वारा राज्य में ऑटो-कैब चालकों की मनमानी पर भी लगाम लगाया गया है।

Tamilnadu के नए ट्रैफिक नियम का रखे ध्यान
- बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।
- सिग्नल जंप करने पर पहली बार 1,000 रुपये और दूसरी बार 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
- कार और बाइक में मॉडीफाइड साइलेंसर लगाने पर 1,000 रुपये, बिना हेलमेट गाड़ी चालने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा।
- सड़क पर रेस लगाने पर पहली बार 15 हजार रुपये वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर 25 हजार रुपये जुर्माना लगेगा।

- ओवरस्पीड पर पहली बार 5 हजार रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।
- कैब, ऑटो या अन्य व्हीकल यात्रियों को राइड कैंसिल करने पर 50 रुपये से 500 रुपये के बीच का जुर्माना देना पड़ सकता है।
- एम्बुलेंस, दमकल के ट्रक और अन्य सरकारी इमरजेंसी व्हीकल को जगह ना देने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।
- बाइक चलाते समय मोबाइल, टैब, म्यूजिक प्लेयर का इस्तेमाल करने या लापरवाही से गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा। वहीं, अगर एक ही गलती को दोहराया जाता है तो 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
- यदि कोई नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
संबंधित खबरें:
Twitter खरीदते ही Elon Musk का टॉप एक्शन, CEO पराग अग्रवाल और पॉलिसी चीफ हटाए
बिक गया Badshah Masala, जानें किसने लगाया इस कंपनी पर करोड़ों का दांव?