
T20 World Cup 2022 के इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के फाइनल मैच को लेकर पंजाब के मोगा में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कॉलेज में जम्मू-कश्मीर और बिहार के छात्रों में झड़प हुई और इस दौरान ईंट-पत्थर चलाए गए जिसमें कई छात्रों के घायल होने की खबर सामने आई है। T20 वर्ल्ड कप के इंग्लैंड-पाकिस्तान के फाइनल मैच के दौरान कॉलेज के करीब 60-70 छात्र एक साथ हॉस्टल में मैच देख रहे थे।
बिहार के छात्रों का आरोप है कि मैच के दौरान जम्मू कश्मीर के छात्र देश विरोधी नारे लगा रहे थे। वहीं, जम्मू-कश्मीर के छात्रों का कहना है कि पाकिस्तान की हार के बाद बिहार के छात्रों ने कई अभद्र टिप्पणियां की और हॉस्टल के वार्डन ने भी उनको नहीं रोका। यहीं, आरोप-प्रत्यारोप का मामला इतना बढ़ गया कि बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई।

T20 World Cup 2022 के बाद छात्रों के बीच चले ईंट-पत्थर
दरअसल, बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल T-20 वर्ल्ड कप मुकाबला खेला गया था। इस दौरान एक खबर सामने आई है कि पंजाब के मोगा जिले में फाइनल मैच के बाद लाला लाजपत राय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल परिसर में दो गुटों में बहस छिड़ गई। धीरे-धीरे इस बहस ने तल्खी पकड़ ली और बात हाथापाई तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ये झड़प बिहार और जम्मू-कश्मीर के छात्रों के बिच छिड़ी थी। इनके बीच ईंट-पत्थर तक चलाए गए। पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुछ छात्रों को काफी चोटें भी आई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस अधिकारियों का एक दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्हें लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस घटना में कई छात्र घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। आपको बता दें, इस कॉलेज में 900-1000 छात्र हैं जिसमें लगभग 500 छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं। हालांकि, मामले की जांच अभी चल रही है।
संबंधित खबरें:
दूसरी बार T20 World चैम्पियन बना इंग्लैंड, जानें जीत के बाद क्या बोले कप्तान बटलर…
T20 World Cup 2022 का चैम्पियन बना इंग्लैंड, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा