Son Kills Mother: शराब के नशे में बेटे ने मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, हर दिन करता था पिटाई

0
330
Son Kills Mother
Son Kills Mother

Son Kills Mother: मां को अपने पति से भी अधिक बेटे से प्यार होता है। दोनों का रिश्ता बहुत खास होता है। वो मां जो 9 महीने अपने गर्भ में बच्चे को रखती है। उसे जन्म देते वक्त मां को 200 हड्डियां टूटने के बराबर दर्द होता है। ऐसे में अगर वही बच्चा बड़ा होकर मां द्वारा झेले गए सारे कष्ट को भूलकर उसे मारने लगे तो कैसा लगेगा। ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के बसेरा गांव से आ रही है। यहां पर एक कलयुगी पुत्र ने मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मिली खबर के अनुसार दरिंदे बेटे ने मां को गला दबाकर मारा है। गले पर अंगुलियों के निशान हैं।

Son Kills Mother: शरीर के हर हिस्से पर चोट

Son Kills Mother
Son Kills Mother

घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र के बसेरा गांव में हुई है। यहां पर शराबी बेटे ने मां को पीटकर मार डाला। बेटे ने मां को ऐसा मारा है कि चेहरे पर खून ही खून है। शरीर के हर हिस्से पर जख्म के निशान हैं। जीभ और होंठ पर भी कट के निशान हैं। घर के बगल वालों को क्रूरता नहीं देखी गई तो उन्होंने किसी तरह दरिंदे के चंगुल से महिला को छुड़ा कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां मां की मौत हो गई।

हालत खराब होने पर गांव वालों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। डॉ. ने कहा कि महिला को अस्पताल लाने में काफी देरी हुई। पहले लाते तो शायद जान बच जाती। गांव वालों का कहना है कि बेटा हर दिन शराब पीकर मां के साथ मार पीट करता था।

Son Kills Mother: पुलिस ने दर्ज की FIR

Son Kills Mother
Son Kills Mother

शराब पीकर हर दिन मां को पीटने वाले व्यक्ति ने 5 अप्रैल को इतना मारा कि महिला की मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों को भरोसा दिया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here