Secunderabad Fire: इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का एलान

0
218
Secunderabad Fire: इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का एलान
Secunderabad Fire: इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का एलान

Secunderabad Fire: हैदराबाद के शिकंदराबाद में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां के इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं बताया जा रहा है दर्जन भर से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए मुआवजे का एलान किया है। इसमें मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Secunderabad Fire
Secunderabad Fire

Secunderabad Fire: जान बचाने के लिए खिड़की से कुदे लोग

बताया जा रहा है जिस चार मंजिला इमारत में आग लगी इसके ग्राउंड फ्लोर पर बाइक का शोरूम था। आग यहीं से सुलगनी शुरू हुई थी और धीरे-धीरे पूरे इमारत में फैल गई। आग की वजह से धुएं में दम घुटने के कारण कई लोगों की जान चली गई। दर्जन भर लोग बुरी तरह घायल भी हो गए हैं। लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से छलांग भी लगा दी थी।

Secunderabad Fire
Secunderabad Fire

Secunderabad Fire: होटल में ठहरे लोग भी हुए शिकार

आग पर काबू पाने के लिए सिकंदराबाद के साथ ही हैदराबाद से भी फायर ब्रिगेड की गाडियां भेजी गई थी। बताया जा रहा है जिस शोरूम में आग लगी थी उसके ऊपर होटल बना हुआ था। आग फैलने के कारण होटल में ठहरे लोग इस आग में झुलस गए। आग पर काबू पाने के बाद तेजी से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। जानकारी के मुताबिक होटल से 10 लोगों को बाहर निकाला गया जिन्हें पास के यशोदा और गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 लोगों बुरी तरह झुलस चुके हैं और इनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

Secunderabad Fire
Secunderabad Fire

Secunderabad Fire: पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान

पीएमओ की ओर से ट्वीट कर के मुआवजे का एलान किया गया है। ट्वीट में लिखा हैं, ” तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने से हुए लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल शीघ्र ही स्वस्थ हो। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।”

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं डीसीपी ने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

संबंधित खबरें:

Gyanvapi मस्जिद विवाद में तीन महीने से ज्यादा समय तक चली सुनवाई के बाद आज आएगा फैसला, जानिए पूरे मामले के बारे में

Bihar Vaishali Gangrape: हैवानियत की हद पार! प्रेमी के सामने नाबालिग प्रेमिका का गैंगरेप, Video बना सोशल मीडिया पर डाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here