Punjab: 61 करोड़ की लागत से बना पटियाला का हाईटेक बस स्टैंड, सीएम मान बोले- रोजाना चलेंगी 1500 बसें

Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पटियाला में एक नए बस स्टैंड का उद्गाटन किया।

0
22
Punjab: Patiala Bus Stand
Punjab: Patiala Bus Stand

Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पटियाला में एक नए बस स्टैंड का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इसकी खास बात यह है कि बस स्टैंड में 45 काउंटर बनाए गए हैं, जहां से रोजाना करीब 1500 बसें चलेंगी। यह बस स्टैंड लगभग 61 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

इस अवसर पर सीएम मान ने कहा, कि बस स्टैंड पर सीढ़ियों के साथ-साथ लिफ्ट भी लगाई गई हैं। सीएम ने कहा कि यह अत्याधुनिक बस स्टैंड है और हम राज्य में ऐसे अन्य बस स्टैंडों का भी उद्घाटन करेंगे।

Punjab: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है यह बस स्टैंड

  • इस बस स्टैंड को रॉयल बनाया गया है। जोकि हाईटेक सुविधाओं से लैस है।
  • इस बस स्टैंड में 41 बस काउंटर और 4 लिफ्ट हैं।
  • बस स्टैंड में सुरक्षा के लिहाज से CCTV और मेटल डिटेक्टर लगाया गया है।
  • बस स्टैंड की छत पर सोलर पैनल भी लगाए गए हैं।
  • यात्रियों के निजी वाहनों के लिए बेसमेंट पार्किंग बनाई गई है।
  • बस स्टैंड में 4 लिफ्ट और रैंप-सीढ़ियों की भी व्यवस्था रखी गई है।
  • इसकी कुल लागत 61 करोड़ रुपये आई है।
  • इसकी बड़ी बात यह है कि बस स्टैंड से 1500 बसें संचालित की जाएंगी।
dc15c5a7 478a 41ae adee ea0baa2effa2 min

बस ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए खास व्यवस्था

Punjab: सीएम भगवंत मान ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि बस स्टैंड पर बस ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। उनके लिए विशेष आरामगाह बनाया गया है। आराम नहीं मिलने से अधिक सड़क हादसे होते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए आरामगाह और खान-पान को प्राथमिकता दी गई है। आने वाले समय में हम ऐसे और बस स्टैंड लेकर आएंगे।

fa1f6d34 3572 4c9a 89c7 55292b6ff0fb min

यह भी पढ़ें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here