Pune News: महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक घटना हुई है। जहां पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड इलाके के रहने वाले 8 साल के बच्चे का शव बरामद किया गया। शव के मिलते ही इलाके में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी तो सारा मामला सामने आया। दरअसल, जिस बच्चे की निर्ममता से हत्या कर शव को फेंका गया था वह आदित्य गजानन का था, जिसका अपरहण कर लिया गया था।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार 8 सितंबर को ग्रीनफील्ड सोसायटी में रहने वाले आदित्य गजानन ओगले का अपहरण किया गया था। बच्चे के पिता ने पिंपरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने बच्चे की खोज तेज कर दी थी। इस दौरान बच्चे की मां के फोन पर फिरौती के लिए फोन आया। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की रिहाई के बदले 20 करोड़ की मांग की। पिंपरी चिंचवड पुलिस ने इस मामले में टेक्निकल एनालिसिस का सहारा लिया।
Pune News: आरोपी पड़ोसी पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने अपनी जांच के बाद शुक्रवार रात पड़ोस के रहने वाले मंथन भोसले और अनिकेत समुद्रे को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कुछ नहीं बताया। बाद में पुलिस के सख्ती करने के बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया।
Pune News: अपहरण के बाद ही बच्चे की कर दी थी हत्या
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पड़ोसी होने की वजह से आदित्य उन्हें पहचानता था। वो लोग उसे किसी बहाने से सोसायटी के बाहर ले गए और फिर बेहोशी की दवा सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद ही आरोपियों ने किसी भारी चीज से वार करके आदित्य की हत्या कर दी थी। उन्होंने लाश को भोसरी MIDC इलाके में बनी एक सुनसान बिल्डिंग की छत पर प्लास्टिक के बैग में छिपाकर रख दिया था। पुलिस ने उनके खिलाफ अपहरण और हत्या की धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
- Crime News: मां का कत्ल कर पढ़ी गीता, फिर लिख दिया 77 पेज का सुसाइड नोट, पढ़ें खौफनाक घटना की कहानी…
- Dog Bite In Private Part: जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने जोमैटो डिलीवरी बॉय पर किया हमला, प्राइवेट पार्ट को किया लहूलुहान