PUBG के लिए मां को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे बेटे ने पुलिस पूछताछ में कहा- मुझे कोई पछतावा नहीं

PUBG: लखनऊ में PUBG खेलने से मना करना मां को पड़ा भारी। 16 साल के बेटे ने ही अपने हाथों से मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों का इस बात पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा कि कैसे कोई बेटा अपनी ही मां को गोली मार सकता है।

0
365
PUBG
PUBG के लिए मां की हत्या करने वाले हैवान बेटे को कोई पछतावा नहीं, पुलिस पूछताछ में कहीं ये बातें

PUBG: लखनऊ में PUBG खेलने से मना करना एक मां को भारी पड़ गया। 16 साल के बेटे ने ही अपने हाथों से मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों का इस बात पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा कि कैसे कोई बेटा अपनी ही मां को गोली मार सकता है। लेकिन मां की हत्या करने वाले बेरहम नाबालिग को अपनी इस हरकत पर जरा भी पछतावा नहीं है। आरोपी को हिरासत में लेकर लखनऊ पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। जांच के दौरान बिना डरे नाबालिग ने पुलिस को सारी बात बताई है।

PUBG के लिए मां की हत्या करने वाले हैवान बेटे को कोई पछतावा नहीं, पुलिस पूछताछ में कहीं ये बातें
PUBG

PUBG: पुलिस पूछताछ में कबूला गुनाह

हत्या के आरोप में पुलिस ने लड़के को जब गिरफ्तार किया तो लड़के ने अपने गुनाह को कबूल किया। 16 साल के युवक ने पुलिस को बताया कि उसने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गुस्से में अपनी मां को मार डाला।

पुलिस के सभी सवालों पर लड़के ने बिना डर के इस तरह दिए जवाब

सवाल- ऐसा क्यों किया?
जवाब- मम्मी की रोक-टोक नहीं पसंद थी। गेम खेलने से रोकती थी।

सवाल- कौन सा गेम खेलते थे?
जवाब- PUBG और ऑनलाइन गेम खेलता था साथ ही इंस्टाग्राम बहुत यूज करता था।

सवाल- हत्या करते हुए डर नहीं लगा कि पुलिस पकड़ लेगी?
जवाब- नहीं

सवाल- गोली कब और कैसे?
जवाब- मम्मी सो रही थी तब पापा की पिस्टल से गोली मारी

सवाल- बहन से क्या बोला?
जवाब- तुम चुप रहना वरना मम्मी की तरह तुम्हें भी मार दूंगा।

सवाल- पापा मना करते तब उनको भी गोली मार देते?
जवाब- पता नहीं तब की तब देखता, क्या करता इसके बारे में अभी क्या बताऊं।

सवाल- हत्या करने से जेल हो जाएगी, ये नहीं सोचा?
जवाब- नहीं, मैं इतना सोचता ही नहीं।

सवाल- मां अब जिंदा नहीं इसका दुख नहीं है?
जवाब- नहीं,कोई दुख नहीं।

PUBG के लिए मां की हत्या करने वाले हैवान बेटे को कोई पछतावा नहीं, पुलिस पूछताछ में कहीं ये बातें
UP Police

सवाल- दोस्तों के साथ पार्टी क्यों की?
जवाब- रात में डर गया था। कई दिनों से कोई फिल्म नहीं देखी थी, वो मुझसे कह रहे थे, तब मैंने सबको घर बुला लिया।

सवाल- बहन को खाना कैसे देते थे?
जवाब- स्कूटी से बाहर जा कर खाना लाता था जो पसंद था बहन को वही खाना लाता था।

सवाल- घर में भी खाना बनाया?
जवाब- हां, जो बहन को पसंद था वही बनाया।

सवाल- पिता का फोन क्यों नहीं उठाया?
जवाब- बहुत बार फोन आने पर उठाया और सारी बात बता दी।

सवाल- मम्मी के फोन का क्या किया?
जवाब- मम्मी को फोन मेरे पास ही था और किसी का फोन आता तो मैंने कहा कि मम्मी दादी को देखने गई है आएगी तो बात करवा दूंगा।

सवाल- फोन से पोर्न देखते थे, मम्मी मना करती थी?
जवाब- मेरे दोस्त देखते थे, उन्हें कोई मना नहीं करता था।

सवाल- पहले क्यों नहीं बताया सब, कहानी क्यों बनाते रहे?
जवाब- सोचा नहीं था कि किसी को पता चलेगा।

PUBG: पिता ने लगाई माफी की गुहार

नाबालिग आरोपी के मन में नफरत और हैवानियत इस कदर भरी हुई थी कि उसने मां के कत्ल के बाद लाश को घर में ही रखा और लाश की बदबू छुपाने के लिए रूम फ्रेशनर छिड़कता रहा। कत्ल के बाद तीन दिनों तक लड़का घर में अपने दोस्तों संग पार्टी करने में लगा रहा। वहीं अपनी बहन को इस घटना पर चुप रहने के लिए धमकाता रहा।

PUBG के लिए मां की हत्या करने वाले हैवान बेटे को कोई पछतावा नहीं, पुलिस पूछताछ में कहीं ये बातें
PUBG

इतना सब होने के बाद भी लड़के के पिता ने माफ करने के लिए गुहार लगाई है पिता का कहना है कि बीवी तो मर ही गई, अब इकलौते बेटे को खोना नहीं चाहता। घर तो पहले ही बर्बाद हो चुका है। बेटे ने नासमझी में ऐसा किया है। पिता की इस अर्जी पर पुलिस ने कार्रवाई का हवाला देते हुए, अर्जी को खारिज कर दिया है।

संबंधित खबरें:

PUBG खेलने से रोकना बेटे को गुजरा नागवार,मां को मारी गोली,शव से बदबू आने पर छिड़कता रहा रूम फ्रेशनर

PUBG खेलने के लिए घरवालों ने नहीं दिलाया मंहगा स्मार्टफोन, बच्चे ने की सुसाइड