संगम नगरी प्रयागराज के कुंभ नगर क्षेत्र में मंगलवार को गोरखनाथ धाम में आग लगने से सीएम योगी के रुकने के लिए बनाए गए दोनों महाराजा टेंट जलकर खाक हो गये। क्षेत्र में ओल्ड जी टी रोड के निकट सेक्टर 15 में नाथ सम्प्रदाय के विशाल गोरखनाथ धाम में आग लगने से दो टेंट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने से अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते ही मेला क्षेत्र में तैनात फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं हैं। हालांकि आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है।गौरतलब है कि अब तक मेला क्षेत्र में पांच अलग अलग क्षेत्रों में आग लग चुकी है। आग से किसी प्रकार की जनहानि अब तक नहीं हुयी है।
बता दें कि इससे पहले 16 जनवरी को मेले में स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में आग लग गई थी। स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में भंडारा चल रहा था उसी वक्त आग लगी थी। आग लगने से भंडारे का टेंट जलकर राख हो गया था। लेकिन उसमें सामान नहीं रखा था इसलिए पेंट के अतिरिक्त किसी और तरीके का नुकसान नहीं हुआ।
इससे पहले कंभ मेला शुरू होने से पहले 14 जनवरी को सिलेंडर फटने की वजह से दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लग गई थी। दिगंबर अखाड़े के टेंट में लगी आग पास के टेंट में भी फैल गई थी। आग से कई टेंट जलकर राख हो गया थे। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था।
कुंभ मेले में इस वक्त लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं। ऐसे में इस तरह के हादसे जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसे में जरूरत है कि प्रशासन मुस्तैदी से काम करे। प्रशासन की एक लापरवाही लोगों के लिए भारी पड़ सकती है। 14 जनवरी को टेंट में जो आग लगी थी, वह टेंट के अंदर खाना बनाने की वजह से लगी थी। टेंट के अंदर खाना बनाने की किसी को भी इजाजत नहीं है। ऐसे में लोगों के साथ प्रशासन को भी ये ध्यान रखना पड़ेगा कि कोई टेंट के अंदर इस तरह का काम न करे।