Palghar Accident News: मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे (Accident News) पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर कार और बस के बीच हुई है। चालक के नियंत्रण खोते ही कार बस से टकरा गई । हादसा गुजरात से मुंबई (Mumbai News) जाने वाली सड़क पर हुआ है। घटना सुबह करीब पांच बजे की है। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी है कि कार में सवार सभी यात्री गुजरात के बारडोली के रहने वाले हैं।
Palghar Accident News: चालक के नियंत्रण खोते ही कार बस से टकरा गई
हादसा आज सुबह कासा थाना क्षेत्र में हुआ। बस से आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसा कासा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी के पास हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। पुलिस ने मौके का जांच कर सभी शवों को कब्जे में ले लिया है और सभी शवों को आगे की कार्रवाई के लिए कासा उपजिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि मरने वालों में तीन पुरुष और 1 महिला है। इस मामले में पुलिस की ओर से आगे की जांच जारी है।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात बाधित रहा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरी जानकारी लेते हुए तत्काल यातायात शुरू करने के प्रयास शुरू कर दिए। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाया गया। उसके बाद मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल हो गया।
संबंधित खबरें:
- तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा! आपस में टकराई 5 गाड़ियां, पांच लोगों की मौत
- UP News: लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा; नाले मे गिरी कार, 4 सवार की मौत