हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को 2.44 करोड़ की वसूली का नोटिस

0
24

उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार की शाम भड़की हिंसा के बाद अब कार्रवाई शुरू हो गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है। 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान कर्मचारियों पर हमला हुआ था। इस मामले में अब उपद्रवियों से वसूली शरू कर दी गई है। उपद्रवियों की धर-पकड़ लगातार जारी है। मुख्य आरोपी और बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के नाम 2 करोड़ 44 लाख का वसूली नोटिस जारी किया गया है। 15 फरवरी तक रकम जमा कराने के आदेश दिए गए हैं।

नगर निगम ने जारी किया नोटिस

हिंसा के दौरान हुई सरकारी संपत्ति के नुकसान को लेकर नगर निगम ने अब्दुल मलिक को 2 करोड़ 44 लाख रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, नगर निगम के लोडर वाहन, ट्रैक्टर, कूड़ा गाड़ियों, बोलेरो और यूटिलिटी वाहन को नुकसान पहुंचा है। नगरआयुक्त की ओर से नुकसान का आकलन किए जाने के बाद नोटिस जारी किया गया है।

Screenshot 131

अब्दुल मलिक पर एक्शन

हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक ने ही कथित तौर पर सरकारी जमीन पर अवैध मदरसा और नमाज स्थल का निर्माण कराया था जिनके ध्वस्तीकरण के लिए जब प्रशासन की टीम पहुंची थी तो वहां पर हिंसा भड़क गई थी।

आपको बता दें कि आठ फरवरी को भड़की हिंसा में उपद्रवियों ने पथराव किया था और वाहनों को जलाने के बाद बनभूलपुरा पुलिस थाने को भी जला दिया था। सैकड़ों वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था। हिंसा में छह व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी। पुलिसकर्मियों और पत्रकारों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here