Nikki Murder Case में नया खुलासा, शादीशुदा थे निक्‍की और साहिल! साजिश के तहत की हत्‍या

Nikki Murder Case : साहिल ने पुलिस को बताया कि जब उसके घरवाले उसपर लगातार शादी करने का दबाव डाल रहे थे, तब उसने अपने शादीशुदा होने की बात बताई थी। उसके परिवार ने इस पर नाराजगी जताते हुए मामले को खत्‍म करने को कहा।

0
134
Nikki Murder Case top news today
Nikki Murder Case top news today

Nikki Murder Case:दिल्‍ली में निक्‍की मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।इन खुलासों के साथ ही पूरे केस की थ्‍योरी बदलती जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी साहिल रोजाना कई नए राज खोल रहा है।पुलिस से प्राप्‍त ताजा अपडेट के अनुसार निक्‍की और साहिल गहलोत शादीशुदा थे, न कि लिव इन पार्टनर। साहित को निक्‍की की हत्‍या करने का इरादा साजिशन था।

हालांकि पहले साहिल ने पुलिस को अकेले ही पूरी वारदात को अंजाम देन की बात कबूली थी, लेकिन अब वह अपने बयान से पलट गया है।पुलिस को दिए ताजा बयान में उसने इस साजिश में कई अन्‍य लोगों के शामिल होने की बात भी कबूली है।पुलिस ने साहिल समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार साहिल के पिता का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। 25 साल पहले साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह मर्डर के मामले में जेल जा चुके हैं।

Nikki Murder Case
Nikki Murder Case

Nikki Murder Case: अक्‍टूबर 2020 में रचाई थी शादी

Nikki Murder Case: पुलिस के अनुसार निक्‍की और साहिल दोनों ने अक्‍टूबर 2020 में आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई थी। दोनों एक दूसरे को 2018 से जानते थे। उत्‍तम नगर कोचिंग सेटंर में दोनों मिले, इसके बाद ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कोर्स में दाखिला लिया।

दोनों के ही परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी।साहिल ने पुलिस को बताया कि जब उसके घरवाले उसपर लगातार शादी करने का दबाव डाल रहे थे, तब उसने अपने शादीशुदा होने की बात बताई थी। उसके परिवार ने इस पर नाराजगी जताते हुए मामले को खत्‍म करने को कहा।

जानकारी के अनुसार साहिल गहलोत निक्‍की को धोखा देकर दूसरी शादी करने की फिराक में था। उसने सगाई भी कर ली, लेकिन दो कॉमन दोस्‍त और सगाई की फोटो ने उसके प्‍लान पर पानी फेर दिया। सगाई की ये फोटो निक्‍की को भेजी गई थी, साहिल की शादी की बाद सुनकर उसने साहिल के घर पहुंचकर भंडाफोड़ करने की धमकी भी दी थी।

Nikki Murder Case: सगाई की फोटो से खुला राज

Nikki Murder Case: पुलिस के अनुसार 9 फरवरी को साहिल ने अन्‍य महिला दोस्‍त को अपनी सगाई की फोटो भेजी। जिसे महिला दोस्‍त ने निक्‍की को फारवर्ड किया।इसके बाद से लगातार वह साहिल को फोन कर रही थी। बावजूद उसके वह फोन रिसीव नहीं कर रहा था।इसके बाद गुस्‍साई निक्‍की ने साहिल को मैसेज को बताया कि वह मौके पर पहुंचकर उसकी पोल खोल देगी। इससे साहिल परेशान हो गया और उसे खुद मिलने आने और समझाने की बात कही।

इस पूरे मामले में अब तक पुलिस ने साहिल के पिता वीरेंद्र सिंह, दो कजन आशीष और नवीन के साथ ही दोस्‍त अमर और लोकेश को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार नवीन उसकी मौसी का बेटा है और दिल्‍ली पुलिस में कांस्‍टेबल के पद पर है। जानकारी के अनुसार हत्‍या से पहले सभी की मीटिंग हुई थी।

निक्की से मिली धमकी के बाद साहिल सगाई के तुरंत बाद 9 फरवरी की रात को निक्की से मिलने उसके फ्लैट पर पहुंचा। यहां वह सुबह 5 बजे तक निक्की के साथ रहा। सुबह निक्की के साथ गोवा जाने की बात कहकर उसे कार से घुमाने ले गया। कार में भी दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद साहिल ने निक्की का गला घोट दिया।वह उसके शव को लेकर ढाबे पर पहुंचा और शव फ्रिज में छिपा दिया। परिजनों के कहने पर दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here