News18 Journalist Attacked: जगराते में गाने को बंद कराने पहुंचा “पत्रकार”, भीड़ ने पाकिस्तानी बोलकर पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़ने की दी धमकी

0
636
News18 Journalist Attacked
News18 Journalist Attacked

News18 Journalist Attacked: न्यूज 18 हिंदी के पत्रकार सौरभ शर्मा के साथ जो हुआ उसे सुनकर ये कहना गलत नहीं होगा कि देश में नफरत का माहौल चल रहा है। नफरत कुछ इस कदर लोगों में घर कर रही है कि गलत का विरोध करने वाला व्यक्ति पाकिस्तानी बन जाता है और उनकी घर की महिलाओं के कपड़े फाड़ने की धमकी दी जाती है। ताजा मामला नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी ऑक्सफोर्ड स्क्वायर सुपर टेक इकोविलेज की है।

जहां जगराते के नाम पर बजे रहे गाने को बंद कराने के लिए सौरभ शर्मा रात 11.30 जब पहुंचे तो भीड़ ने उनपर हमला कर दिया और पत्नी के साथ अभ्रदता की, इतना ही नहीं उनका 6 साल का बच्चा इतना डर गया है कि वो सदमे में है।

News18 Journalist Attacked: सौरभ शर्मा को बताया राष्ट्रविरोधी

Image

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट के अनुसार सौरभ शर्मा ने रात को 11.30 बजे बज रहे गाने को बंद कराने के लिए 112 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी। इसके बाद पुलिस का सामने से कॉल आता है कि आप मौके पर पहुंचे और हम भी वहां आ रहे हैं। पुलिस ने जब भीड़ को जगराते का गाना बंद करने को कहा तो भीड़ ने उनका विरोध किया और सौरभ शर्मा को पाकिस्तान जाने की नसीहत देते हुए कहा कि तुम पाकिस्तानी हो।

इस पर भी सौरभ शर्मा नहीं डरे तो भीड़ ने कहा कि पुलिस ने उन्हें रातभर गाना बजाने की अनुमति दी है। ऐसे में पीड़ित ने पूछा कि आप अनुमति पत्र दिखाइए। उसके बाद भीड़ उन्हें राष्ट्रविरोधी कहने लगी। भीड़ ने पुलिस के सामने सौरभ को जान से मारने की धमकी दी।

News18 Journalist Attacked: पुलिस खड़े होकर देखती रही तमाशा

Image

मिली खबर के अनुसार इस दौरान सौरभ की पत्नी अंकिता शर्मा और उनका बच्चा साथ था। भीड़ ने सौरभ के साथ मारपीट की और योगी आदित्यनाथ की नामी पुलिस खड़े होकर तमाशा देखती रही। भीड़ में सौरभ शर्मा का 6 साल का बच्चा बिछड़ गया था। तलाशने के करीब 45 मिनट बाद बच्चा मिला, वो इस समय सदमे में है। धर्म के नाम पर हिंसा करने वाली भीड़ ने अंकिता शर्मा के कपड़े फाड़ने की भी धमकी दी।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संंबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here