Mumbai News: बंदूक दिखाकर रंगदारी में अपनी धाक जमाने के मामले में पिस्टल समेत बंटी बबली को कांदिवली पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।कांदिवली पुलिस को सूचना मिली थी, कि बंटी और बबली कांदिवली इलाके में पिस्टल के साथ आने वाले हैं।जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों को पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Mumbai News: रंगदारी के लिए अपना धाक जमाना थी मंशा
पुलिस पूछताछ में पता चला कि बंटी और बबली पिस्टल के दम पर कांदिवली और आसपास के इलाकों में रंगदारी के लिए अपना धाक जमाने वाले थे। पकड़े गए बंटी बबली के खिलाफ मुंबई के चारकोप, एमएचबी, मालवणी, मालाड और कांदिवली पुलिस स्टेशन में चोरी, छिनैती, जबरन वसूली के साथ और भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त/मालवणी डिवीजन शौलेंद्र धीवार ने बताया कि पकड़े गया बंटी 28 वर्षीय आदम शेर मुहम्मद खान उर्फ बंटी है।
वहीं बबली 24 वर्षीय श्वेता सूर्यकांत लाड़ उर्फ बबली है। बंटी के खिलाफ मुंबई के अलग- अलग पुलिस स्टेशनों में 13 मामले दर्ज हैं। जबकि उसकी गर्लफ्रैंड बबली के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं,बंटी कई बार जेल भी जाकर आ चुका है।
संबंधित खबरें
- Mumbai News: शिवसेना विधायक रमेशलटके का Heart attack से निधन, दुबई में अपने दोस्त से मिलने गए थे
- Mumbai News: FD के नाम पर करोड़ों रुपयों का चूना लगाने वाले बंटी और बबली गिरफ्तार