MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, एलायंस एयर का एटीआर-72 विमान शनिवार को जबलपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर गया। इस घटना के वक्त विमान में करीब 55 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल इस घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।
MP News: हादसे के बाद एयरपोर्ट कुछ देर के लिए हुआ बंद
बता दें कि फ्लाइट दिल्ली से जबलपुर और फिर विलासपुर जाने वाली थी। हादसे के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन फ्लाइट के पास पहुंचा। इसके बाद फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को एयरपोर्ट लांज में ले जाया गया। बताते चलें की अधिकारियों ने अभी इस मामले में कोई अधिकारिक बयान साझा नहीं किया है। बताते चलें कि हादसे के बाद एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए अस्थाई रूप से शील कर दिया गया था।
कानपुर में भी हुआ था ऐसा हादसा
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कानपुर एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला था। उस दौरान एक छोटा विमान चकेरी एयरपोर्ट के रनवे से फिसलकर हादसे का शिकार हो गया था। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक विमान तटरक्षक बल का था। बताया गया था कि विमान चेन्नई से कानपुर आया था। लैंडिंग के दौरान उसका इंजन फेल गया था, जिस वजह से वो हादसे का शिकार हुआ।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें…