
MP Janpad Panchayat Election Results: मध्य प्रदेश के निकाय और पंचायत चुनावों में बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। 2023 के विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने प्रदेश में भारी जीत हासिल की है। मध्य प्रदेश के 51 जिलों में से 41 पर बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए हैं। जबकि 10 सीटों पर कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए हैं।
निकाय और पंचायत चुनाव के नतीजे
- 51 जिलों में से 41 जिलों में केवल बीजेपी के प्रत्याशी बने अध्यक्ष, बाकी 10 पर कांग्रेस की पहुंच

- 313 जनपद पंचायतों में से 277 पर बीजेपी और 65 पर कांग्रेस और 21 पर अन्य का कब्जा रहा।
- 22 हजार 924 ग्राम पंचायतों में से 20 हजार 613 पर बीजेपी समर्थकों की हुई जीत।
- 16 नगर निगम में 9 पर बीजेपी के महापौर, 5 पर कांग्रेस, 1 पर आम आदमी पार्टी और 1 पर निर्दलीय महापौर विजयी हुए।
MP Janpad Panchayat Election Results: 41 जिलों में बीजेपी की जीत

जिन 41 जिलों में बीजेपी ने जीत हासिल की है, उनमें भोपाल, मंदसौर, कटनी, दतिया, मुरैना, नरसिंहपुर, शहडोल, सागर, ग्वालियर, गुना, भिंड, शिवपुरी, बुरहानपुर, शाजापुर, मंडला, रायसेन, सीहोर, पन्ना, टीकमगढ़, रीवा, बड़वानी, निवाड़ी, विदिशा, सतना, उज्जैन, आगर, बैतूल, अशोकनगर, धार, खरगोन, उमरिया, खंडवा, इंदौर, नीमच, सिवनी, श्योपुर, छतरपुर, जबलपुर, अलीराजपुर, नरसिंहपुर और हरदा शामिल है।
वहीं, इस बार कांग्रेस को भी जिला पंचायत अध्यक्ष पदों की 10 सीटों पर जीत मिली है। छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, देवास, सिंगरौली, राजगढ़, झाबुआ और डिंडौरी समेत अन्य जगहों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। यह पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है। इनमें कई सीटों पर बीजेपी का कब्जा था, जिसे कांग्रेस ने छीन लिया है। इसके साथ ही बड़वानी में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत कांग्रेस के समर्थन से मिली है।

भले ही शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का बड़ा दावा करते हों, लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि पिछली बार प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों में कब्जा करने वाली बीजेपी इस बार सात सीटों से कमल खिलाने में नाकाम रही है। पार्टी को सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत मिली।
यह भी पढ़े:
- MP News: पत्रकार को गर्लफ्रेंड की बेवफाई नहीं आई रास, युवती को सजा के तौर पर दी दर्दनाक मौत
- Bengal SSC Scam: ममता के एक्शन पर बोले पार्थ चटर्जी…’वक्त बताएगा’