MP Elections 2023 : 17 नवंबर को वोटिंग, कहां है मतदान केंद्र, क्या वोटिंग कार्ड ले जाना जरूरी है, यहां पढ़ें एमपी चुनाव में मतदान से जुड़ी जानकारी

0
225

MP Elections 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान कल यानी शुक्रवार को होने जा रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश की सभी 280 सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराए जाएंगे। इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (ECI) के डेटा के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 280 निर्वाचन क्षेत्रों में 5.6 करोड़ वोटर्स हैं। जिनमें, पुरुषों की संख्या 2.88 करोड़ है, वहीं महिलाओं की संख्या 2.72 करोड़ है। साथ ही इसमें 22.56 लाख ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। वोट डालने के लिए मतदाताओं को अपने नजदीकी केंद्र में जाकर EVM के माध्यम से वोट डालना होगा।

ऐसे में हम मतदाताओं के वोटिंग से जुड़े कई सवालों के जवाब देंगे, जैसे इलाके में पोलिंग बूथ कहां होगा, क्या वोटिंग के लिए वोटिंग आईडी कार्ड ले जाना जरूरी है, EPIC नंबर कैसे पता करें?

MP Elections 2023 : मतदान केंद्र ढूंढ़ने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर पेज के दायें तरफ हिन्दी भाषा को चुनें।
  • पेज पर “अपने मतदान केंद्र और अधिकारी को ढूंढ़ें” वाली लिंक पर क्लिक करें , अब आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • इस पेज पर आपको अपना EPIC नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा जिसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका निर्वाचित मतदान केंद्र और अधिकारी का नाम दिखाई देगा।

EPIC नंबर नहीं पता तो क्या करें?

  • सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर हिन्दी या अंग्रेजी भाषा का चयन करें।
  • वेबसाइट पर ‘मतदाता सूची में खोजें (मतदाता विवरण यहाँ प्राप्त करें )’ लिंक को क्लिक करें, अब आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको सामने एक फॉर्म नजर आएगा जिसमें अपना राज्य टाइप करें और भाषा को चुनें।
  • फॉर्म में अपना नाम और सरनेम भरें, साथ ही अपने पिता/पति या माता/अन्य रिश्तेदार (गार्जियन) का नाम भरें।
  • फॉर्म में आगे अपनी जन्मतिथि और लिंग भरें।
  • अब अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें।
  • फॉर्म भरने के बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को डालना ना भूलें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी निजी जानकारी और EPIC नंबर स्क्रीन पर दिखेंगे।

क्या वोटर आईडी कार्ड के बिना दे सकते हैं वोट?

वोटर आईडी कार्ड अगर आपके पास है तो उसे ले जाना ना भूलें। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के लिए वोटर आईडी कार्ड ले जाना आवश्यक है। हालांकि, अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या आपका कार्ड खो गया है तो भी आप वोट दे सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम हैं। बता दें, अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो मतदान करने के लिए वोटर लिस्ट में आपका नाम होना जरूरी है।

वोटर लिस्ट में नाम मौजूद ना होने की दशा में कोई भी व्यक्ति वोट नहीं दे सकता। अगर आपका नाम लिस्ट मे है तो ऐसे में आप किसी दूसरे आईडी प्रूफ को अपने साथ लाकर वोट दे सकते हैं। आप वोटर आईडी कार्ड के अलावा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, या पासपोर्ट जैसे पहचान पत्रों को दिखाकर मतदान कर सकते हैं। बता दें, इन सभी आईडी कार्ड्स में मतदाता की फोटो होना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

‘मुन्ना भाई’ की सर्जरी ने ले ली मरीजों की जान, दिल्ली पुलिस ने 4 को दबोचा

Uniform Civil Code: उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड को लागू करने की तैयारी तेज, विशेष सत्र बुलाकर रखी जाएगी ड्राफ्ट कमेटी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here