Mehbooba Mufti:कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने और सीएम सिद्धारमैया समेत अन्य नेताओं की शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती बेंगलुरु पहुंची थी। वहां पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जी 20, धारा 370 समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखीं। महबूबा मुफ्ती ने देश में हो रही जी 20 की बैठकों को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जी 20 पूरे देश का इवेंट है लेकिन बीजेपी ने इसे हाईजैक कर लिया है। उन्होंने आगे कहा कि वे तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी जब तक जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 बहाल न हो जाए।

Mehbooba Mufti: जी 20 के लोगो(कमल) पर मेहबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती आज बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत कीं। उन्होंने इस दौरान जी 20 को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। महबूबा मुफ्ती ने कहा,”जी 20 पूरे देश का इवेंट है लेकिन बीजेपी ने इसे हाईजैक कर लिया है।” उन्होंने आगे कहा,”जी 20 लोगो को उन लोगों(बीजेपी और मोदी सरकार) ने कमल के फूल से बदल लिया है। ये किसी पार्टी का इवेंट नहीं है। ये सार्क देशों का सम्मेलन है।”
मोदी सरकार पर मुफ्ती ने सांप्रदायिक राजनीति करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा,”केंद्र सरकार सांप्रदायिक राजनीति कर रही है। जम्मू-कश्मीर एक मुस्लिम बहुल राज्य है।”

श्रीनगर में सोमवार से शुरू होगा जी20 शिखर सम्मेलन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सोमवार यानी 22 मई से जी20 शिखर सम्मेलन की बैठकें होने जा रही हैं। वहीं, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को जी 20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा को देखते हुए जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चिनाब नदी में बीएसएफ की वाटर विंग ने गश्त किया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में भी इस वैश्विक बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जी 20 बैठक को देखते हुए राजौरी में पुलिस और सुरक्षाबलों ने वाहनों की चेकिंग भी की।
यह भी पढ़ेंः