
Mathura Stampede: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मंदिर में एक साथ कई लोगों के घूसने के कारण लोगों का दम घुटने लगा। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगला आरती के दौरान हुआ। इस दौरान भीड़ काफी ज्यादा होने से करीब 50 से ज्यादा लोग बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि VIP एंट्री के कारण भीड़ ज्यादा बढ़ गई।

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि हादसा भीड़ बढ़ने से हुआ। हादसे में जान गंवाने वालों मृतकों की पहचान हो गई है। एसएसपी के मुताबिक, मृतकों में नोएडा की रहने वाली निर्मला देवी और जबलपुर के स्थायी निवासी एवं वृंदावन में रहने वाले राजकुमार के रूप में हुई है।
Mathura Stampede: सीएम योगी ने घटना पर जताया शोक
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मंदिर में हुए हादसे की वजह से जनहानि पर दुख प्रकट किया है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतृप्त परिवारों के लिए संवेदवना जताई है। साथ ही सीएम ने घायलों का हाल भी जाना।

सीएम योगी ने जिला प्रशासन को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने गृह विभाग को निर्देश जारी किया है त्योहारों पर मंदिरों में भीड़ को देखते हुए और कड़े इंतजाम किए जाएं। किसी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है।
Mathura Stampede: जिला प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
बांके बिहारी मंदिर के सेवादारों का कहना है कि ऊपरी मंजिल का गेट बंद होने के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। सेवादारों का कहना है कि वीआईपी एंट्री के तहत अधिकारियों के परिजन छत पर बनी बालकनी से दर्शन कर रहे थे। परिजनों की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने ऊपरी मंजिल के गेट बंद करा दिए। इससे भगदड़ मचने के बाद लोगों को भागने में परेशानी हुई।

आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि जिले के तमाम प्रशासनिक, पुलिस और जिला कोर्ट के अधिकारी अपने परिजनों सहित वीआईपी दर्शन करने में व्यस्त रहे। रात 2 बजे जब मंगला आरती शुरू होने से पहले ही भीड़ का दबाव काफी बढ़ गया ,भक्त बेहोश हो रहे थे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पहले परिवारों को सुरक्षित वहां से निकाला।
यह भी पढ़ें:
- Krishna Janmashtami 2022: कृष्णमय हुआ पूरा देश, धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी; आधी रात घर-घर आए ‘माखन चोर’
- Janmastami 2022: पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिर सजे, भक्तों में जोश, जानें आज का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि