Mainpuri By-election: सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई थी। अब इस सीट पर उपचुनाव होने को है। इसके लिए यहां राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच सपा की ओर से सोमवार को डिंपल यादव ने अपना नामांकन का पर्चा भरा। उनके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके पति पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी थे। मौके पर डिंपल यादव ने कहा “नेताजी का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहा है और मुझे उम्मीद है कि मैनपुरी के लोग भी समाजवादी पार्टी को आशीर्वाद देंगे।”

Mainpuri By-election: नामांकन से पहले ‘नेताजी’ को दी श्रद्धांजलि
मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव ने बतौर सपा उम्मीदवार अपना नामांकन किया। नामांकन से पहले डिंपल और अखिलेश यादव ने सैफई में मुलायम सिंह यादव ‘नेताजी’ की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा “मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है। जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी।”
बहुमत होगी नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि – अखिलेश यादव
नामांकन कराने के बाद सपा प्रत्याशी डिंपल यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता किया। मौके पर अखिलेश यादव ने कहा “हमने मैनपुरी उपचुनाव के लिए डिंपल यादव का नामांकन दाखिल किया है। नेताजी के निधन के बाद ऐसा होगा, यह हमारे लिए अभी भी एक दुखद अवसर है। नामांकन के साथ, सपा सुनिश्चित करती है कि पार्टी मैनपुरी के लाभ के लिए नेताजी के पदचिन्हों पर काम करेगी।”

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अगर मैनपुरी की जनता बहुमत से समाजवादी पार्टी को वोट देती है तो यह नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह भी पढ़ेंः
मिट्टी से बना दी वीर हनुमान की अद्भुत तस्वीर, कलाकारी देख हैरान हो जाएंगे आप!
लगातार सुस्ती के बाद क्रिप्टो मार्केट में आया उछाल, Bitcoin समेत अन्य करेंसी का जानें हाल…