Lucknow Delivery Boy Muder: ऑनलाइन मोबाइल मंगाए फिर पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय का कर दिया मर्डर, जानें पूरी कहानी

0
10

Lucknow Delivery Boy Muder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना चिनहट क्षेत्र में एक फ्लिपकार्ट (FLIPKART) के डिलीवरी बॉय की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, हत्यारों ने पहले दो महंगे मोबाइल फोन ऑनलाइन बुक कराये और मोबाइल की डिलीवरी देने पहुंचे युवक (DELIVERY BOY) की गला घोंटकर हत्या कर दी। और फिर हत्या के बाद शव को कार की मदद से ले जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया, जबकि मृतक की बाइक को दूसरे इलाके में छोड़ दिया। इसके साथ ही हत्यारे मृतक के पास रखे करीब 35000 रुपये भी लूट ले गए। मृतक का नाम भरत कुमार बताया जा रहा है।

Lucknow Delivery Boy Muder: 24 सितंबर से लापता था भरत

30 वर्षीय मृतक भरत कुमार महानगर के निशातगंज इलाके का रहने वाला था और फ्लिपकार्ट में डिलिवरी बॉय था। बीते 24 सितंबर से वो लापता था। काफी खोजबीन के बाद जब भरत नहीं मिला तो मृतक के भाई प्रेम ने थाना चिनहट में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

दो आरोपियों का नाम आया सामने

पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आकाश नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसके बाद दूसरे आरोपी युवक गजानन का नाम सामने आया। पूछताछ में आरोपी आकाश ने पुलिस को बताया, “उसने और गजानन ने दो महंगे मोबाइल ऑनलाइन बुक कराए थे, फोन कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवाये गए थे और जब डिलीवरी बॉय मोबाइल की डिलीवरी देने पहुंचा तो उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर कार से इंदिरा नहर में फेंक दिया। इसके साथ ही हत्या के बाद मृतक के पास से 35000 रुपए भी लूट लिए। उस डिलिवरी बॉय की बाइक को इंदिरानगर क्षेत्र में छोड़ दिया था।”

शुरुआती जांच से तो यही बात निकल कर सामने आ रही है कि हत्यारों ने इस हत्याकांड को महज इसलिए अंजाम दे डाला ताकि उन्हें ऑनलाइन मंगाए गए मोबाइल के पैसे न देने पड़े। हालाकि, पुलिस ने बताया है कि वे अलग-अलग एंगिल से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें नहर में भरत के शव को ढूंढ़ने की कोशिश में जुटी हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि अभी भी शव नहर से बरामद नहीं हो सका है। वहीं पुलिस दूसरे आरोपी गजानन की तलाश में भी जुटी हुई है।