Lakhimpur Kheri Case: सबूतों की भरमार, आरोपी नहीं हुए अभी तक गिरफ्तार, लखीमपुर खीरी जाएंगे Rahul Gandhi

0
491
Lakhimpur Kheri
Lakhimpur Kheri Case

लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence Video) को हुए तीन दिन हो गए हैं। इस कांड को लेकर 10 से अधिक वीडियो जारी किये जा चुके हैं। 55 घंटे के भीतर विपक्षी पार्टियां हिंसा को लेकर कई सबूत सोशल मीडिया पर पेश कर चुकी हैं। विपक्षी दल पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) से ट्विटर के जरिए आरोपी पर कार्यवाही करने के लिए गुहार लगा चुके हैं। पर गिरफ्तारी तो दूर अभी तक नामजद से पूछताछ भी नहीं की गई है।

प्रेस वार्ता करेंगे Rahul Gandhi

घटना में शामिल आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है लेकिन पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे विपक्षी दल के नेताओं को जरूर गिरफ्तार किया गया है। इसमें प्रियंका गांधी वाड्रा, आप नेता संजय सिहं सहित अन्य लोग शामिल हैं।

घटना में 8 लोगों की मौत को लेकर विपक्षी दल पूरी तरह से राज्य की योगी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दिल्ली में प्रेस वार्ता करेंगे इसके बाद पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी जाएंगे। राहुल गांधी को लेकर राज्य की पुलिस मुस्तैद हो गई है। सरकार ने उन्हें लखीमपुर खीरी जाने से मना किया है।

Ajay Mishra इस्तीफा दो

सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में एक ही नार गूंज रहा है अजय मिश्रा इस्तीफा दो और अशीष मिश्रा को गिरफ्तार करो। इतने शोर के बाद भी राज्य की पुलिस की खामोशी देखकर यही कह जा रहा है कि यूपी में कानून व्यवस्था सिर्फ नाम के लिए रह गई है।

गौरतलब है पूरे देशभर में तीनों कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश का मिनी पंजाब कहा जाने वाला लखीमपुर खीरी में किसान रविवार को तीनों कृषि कानून को लेकर विरोध कर रहे थे। तभी कथित तौर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों को कुचल दिया जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में एक स्थानीय पत्रकार समेत 2 बीजेपी नेताओं की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:

Lakhimpur Kheri Violence Video: विपक्षी दलों ने वीडियो जारी कर PM Modi पर साधा निशाना, AAP ने पूछा- “और क्या सबूत चाहिए?”

Lakhimpur Kheri Case: जानिए क्या है पूरा मामला? पढ़िए दिनभर की सारे अपडेट्स एक जगह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here