Kushinagar A Muslim Youth Was Killed: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में मुस्लिम युवक की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने मामले की जांच और सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बता दें कि बाबर ने सूबे में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुहल्ले में मिठाई बांटी थी। बाबर ने बीजेपी के लिए प्रचार भी किया था। इस बात से नाराज रिश्तेदारों ने बाबर की पीट पीटकर हत्या कर दी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ समय बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Kushinagar A Muslim Youth Was Killed: बच्चे हो गए अनाथ
घटना कुशीनगर के रामकोला थाने के कठघरी गांव में हुई है। यहां पर बाबर बीजेपी के जीत में इतना मग्न था कि उसने लोगों के बीच मिठाई बांटी। पर बाबर की ये खुशी मुहल्ले वालों को हजम नहीं हुई तो उसकी हत्या कर दी।
भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने वाले बाबर अली की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीएम योगी ने सख्ती दिखाते हुए मामले की जांच करने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। बता दें कि घर में बाबर की मां, पत्नी के साथ एक बेटा व एक बेटी है जिनकी उम्र 4-6 साल है। बाबर को पड़ोसियों ने बीजेपी का समर्थन करने की सजा दी है।
Kushinagar A Muslim Youth Was Killed: पड़ोसी थे नाराज
घर गृहस्थी से समय निकाल बाबर भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करता था। ऐसे में बीजेपी जब 2022 का चुनाव जीत गई तो उसने जीत की खुशी में पड़ोसियों को मिठाई खिलाई। पड़ोसी तो पहले से ही बाबर से नाराज थे ऐसे में मिठाई बांटता देख उनका खून खौल लगने। बाबर को सबक सिखाने के लिए उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी।
20 मार्च को पटीदारों ने घर में घुसकर बाबर को बुरी तरह पीटा था। इतना पीटा था कि वह अधमरा हो गया था। ऐसे में जब उसे अस्पताल लेकर जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ध्यान देने वाली बात है कि उसके पास कोई खेती और जमीन नहीं है। वह दुकान के जरिए ही अपना घर चलाता था।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें: