Kartik Kumar: बिहार के कानून मंत्री बनने के 24 घंटों के भीतर ही कार्तिक कुमार के खिलाफ वारंट जारी हो गया है। उनके खिलाफ अपरहण का केस दर्ज है। जिसके तहत ये कार्रवाई की गई। अब इस मामले के सामने आने के बाद हर तरफ नीतीश सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।
RJD खेमे से मंत्री बने कार्तिक कुमार के बारे में जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने उनके ऊपर लगे आरोपों पर कुछ भी कहने से किनारा किया। सीएम नीतीश कुमार ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता और उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है।
सीएम के इस बयान के बाद बिहार की सियासत का पारा चढ़ गया। अब इस पर बिहार में विपक्ष का रोल अदा कर रही बीजेपी ने नीतीश सरकार को घेरने का काम किया है।

दरअसल, आरजेडी विधायक और कानून मंत्री कार्तिक कुमार के खिलाफ 16 अगस्त को सरेंडर वारंट जारी किया गया था। उनके खिलाफ अपहरण का केस दर्ज है। आरोप है कि उन्होंने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया और 16 अगस्त को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले ली।
बता दें कि बिहार में 16 अगस्त को नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार हुआ था। इसमें 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। इसमें शपथ लेने वाले सबसे ज्यादा आरजेडी के 16 विधायक थे, जिसमें से एक कार्तिक कुमार भी थे, जो कानून मंत्री बने।
Kartik Kumar: मंत्री के खिलाफ 1 सितंबर तक कार्रवाई पर लगी रोक

इस बीच दानापुर कोर्ट के आदेश की एक कॉपी सामने आई है। कॉपी में मोकामा थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है कि कार्तिक कुमार के खिलाफ 1 सितंबर तक किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई ना की जाए। अदालत का ये आदेश 12 अगस्त का है।
Kartik Kumar: कानून मंत्री ने दी सफाई
बता दें कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार ने कोर्ट की तरफ वारंट जारी होने के बाद सफाई दी है। कानून मंत्री कार्तिक कुमार ने कहा कि उन्होंने हलफनामे में सबकुछ बता दिया है। ऐसी कोई बात नहीं है।
Kartik Kumar: सुशील मोदी ने बोला हमला

BJP के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कार्तिक कुमार को लेकर नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा कि जिन्हें कोर्ट में सरेंडर करना था वो राजभवन कैसे पहुंच गए। कार्तिक कुमार बाहुबली अनंत सिंह के दाहिने हाथ हैं।
सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को ये सब रोकना चाहिए। कार्तिक कुमार के खिलाफ जो वारंट है वो कोई फर्जी कागज नहीं है। नीतीश कुमार लालू यादव की दया पर मुख्यमंत्री बने हैं। ये जो नए मंत्री बने हैं, इनमें कई लोग बाहुबली हैं। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों में ये लोग बाहुबली मंत्री और नेताओं को क्लीनचिट दे देंगे। नीतीश कुमार को इन मंत्रियों को बर्खास्त करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
- Bihar Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल में RJD का दबदबा, तेजप्रताप यादव समेत इन मंत्रियों ने ली शपथ
- Bihar Politics: 16 अगस्त को हो सकता है बिहार में कैबिनेट विस्तार! नीतीश-तेजस्वी के बीच बनी सहमति