Karnataka Road Accident: कर्नाटक में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। धर्मस्थल, सुब्रमण्य, हसनम्बा मंदिरों के दर्शन कर घर लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार मंदिरों के दर्शन कर घर लौटते समय अर्सीकेरे तालुका के गांधीनगर के पास टेंपो यात्री वाहन और केएमएफ दूध वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग टेम्पो में सवार थे।
Karnataka Road Accident: तीन गाड़ियों के आपस में टकराने से 9 लोगों की मौत
हासन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। आखिर हादसा होने का क्या कारण रहा इसका अभी पता नहीं चल पाया है। हासन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर ने बताया कि टेंपो यात्री वाहन में सवार होकर श्रद्धालु हसनम्बा मंदिर का दर्शन कर घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी घायलों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि टैंकर और बस की टक्कर के बाद टैंपो चपेट में आया है। पूरे अपडेट के लिए इंतजार किया जा रहा है।
संबंधित खबरें:
- Viral Video: दर्दनाक हादसा; सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक से टकराया गेंडा, वीडियो देख सहम उठेगा दिल
- Kerala Bus Accident: केरल में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराई दो बसें; 9 की मौत, 38 घायल