Kalicharan Maharaj Controversy: महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोपी कालीचरण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विवादित बयान के मामले में रायपुर कोर्ट ने कालीचरण की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। बता दें कि महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी कालीचरण महाराज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले महीने मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था।

Kalicharan Maharaj को 25 जनवरी तक जेल में रहना होगा
कालीचरण को CJM भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुनवाई के दौरान जज ने अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए कालीचरण को जेल भेज दिया है। यानी अब उसे 25 जनवरी तक जेल में रहना होगा। वहीं बिलासपुर हाईकोर्ट में भी कालीचरण की जमानत याचिका लगाई गई है। याचिका में पुलिस रिमांड को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इसके अलावा जमानत के लिए कई आधार बनाए गए हैं। जिस पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है। बता दें कि कालीचरण की जमानत याचिका Raipur Court ने खारिज कर दी थी।

Kalicharan की गिरफ्तारी क्यों हुई?

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में अपनी बात रखते हुए कालीचरण महाराज ने Mahatma Gandhi के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था। उसने मंच से Mahatma Gandhi को गाली दी थी और नाथूराम गोडसे को उनकी हत्या के लिए सही बताया था। धर्म संसद का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें
- Chhattisgarh News: मंत्री Amarjeet Bhagat का Kalicharan Maharaj पर वार, बोले- ऐसे लोग समाज के लिए हैं घातक