Himachal Pradesh: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने हिमाचल प्रदेश पहुंचे। इस बीच उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। दोनों नेता शिमला के अनाडेल हेलीपेड पहुंचे और भारी बारिश से हुई तबाही का जायजा लिया।
Himachal Pradesh: “इस आपदा से हुए नुकसान से हूं दुखी” -जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे यहां आने और भारी बारिश, बाढ़ से प्रभावित जगहों का दौरा करने का मौका मिला। मैं इस आपदा से हुए नुकसान से दुखी हूं। प्रशासन द्वारा विस्थापित लोगों को हर आवश्यक मदद प्रदान करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: