Madhya Pradesh के Narsinghpur में एक युवक ने चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन, पुलिस ने बरामद किया लाखों का सोना और चांदी

0
370
Hyderabad Gang-Rape Update

Madhya Pradesh के Narsinghpur जिले में शनिवार को एक युवक ने नरसिंहपुर रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन की चेन खींच दी और जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने उसको चेन पुलिंग के लिए पकड़ा और जब जीआरपी पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से जो मिला उसको देखकर जीआरपी पुलिस भी चकित हो गई।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसके पास से बहुत ज्यादा मात्रा में सोना और चांदी बरामद किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को उसने अपना नाम जितेंद्र बताया और वो राजस्थान का रहने वाला है। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से करीब 1 किलो सोना और 10 किलो चांदी मिली। सोने के गहनों की अनुमानित कीमत करीब 67 लाख रुपए है। भारी मात्रा में सोना चांदी मिलने के बाद पुलिस भी चौंक गई है।

दीवाली के त्योहार के मद्देनजर तलाशी अभियान

एक निजी चैनल से बात करते हुए नरसिंहपुर जिले के जीआरपी थाना प्रभारी बी.के.दुबे ने कहा कि दीवाली के त्योहार के मद्देनजर इस समय नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सुरक्षा के चलते सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दोपहर 12 बजे करीब जब हावड़ा-मुंबई मेल आई तो आधी ट्रेन के प्लेटफार्म पहुंचने पर ही किसी ने चेन पुलिंग कर दी। चेन पुलिंग को लेकर जीआरपी पुलिस ने एक युवक को पकड़ा।

जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पास से इतनी बड़ी मात्रा में सोना चांदी बरामद होने के बाद इस घटना की जानकारी आयकर विभाग को भेज दी गई है। युवक से इस चीज की पूछताछ की जा रही है कि उसके पास इतनी भारी मात्रा में सोना-चांदी कहां से आया।

यह भी पढ़ें: Navratri 2021: Narsinghpur में मां दुर्गा की हंसती हुई प्रतिमा ने लोगों को किया मोहित, Social Media पर वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें

क्यों Viral हो रही है Narsinghpur की मां दुर्गा की यह तस्वीर? क्या है खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here