HARYANA EXIT POLLS: हरियाणा में CONGRESS का जलवा, हो सकती है एक दशक बाद वापसी; एग्जिट पोल में BJP की बड़ी हार

0
10

HARYANA EXIT POLLS: आज यानी शनिवार (5 अक्टूबर) को हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 6 बजे तक लगभग 65 फीसदी मतदान हुआ। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (BJP), पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (CONGRESS), कांग्रेस उम्मीदवार पहलवान विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी (JJP) के दुष्यंत चौटाला समेत 1031 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा विधानसभा में भी हैट्रिक लगाने की फिराक में है, वहीं कांग्रेस पार्टी (INC) 10 साल बाद सत्ता में वापसी के लिए लड़ रही है। जिसका फैसला 8 अक्टूबर को मतगणना और नतीजों के बाद तय होगा। वैसे ये तो नतीजे आने पर ही पता चलेगा की हरियाणा में बीजेपी का ‘कमल’ खिलता है या कांग्रेस का ‘पंजा’ कसता है, या एक बार फिर गठबंधन की खिचड़ी देखने को मिलती है। लेकिन वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे कुछ हद तक साफ कर देते हैं कि किसकी सरकार बनने जा रही है। हालांकि ये नतीजे हर बार सटीक हों ऐसा जरूरी नहीं है। यहां देखें एग्जिट पोल के नतीजे-

HARYANA EXIT POLLS: इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में वापसी करती हुई नजर आ रही है। इस एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार कांग्रेस को को 44 से 54 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बीजेपी 19 से 29 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है। जबकि अन्य के खाते में 5 से लेकर 16 सीटें आने का अनुमान है।

HARYANA EXIT POLLS: रिपब्लिक के एग्जिट पोल में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत

  • बीजेपी को 18-24 सीट
  • कांग्रेस को 55-62 सीट
  • इनेलो और बसपा गठबंधन को 3 से 6 सीट मिल सकती है
  • वहीं, आम आदमी पार्टी को शून्य सीट

HARYANA EXIT POLLS: पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को दिया पूर्ण बहुमत

पीपल्स पल्स द्वरा जारी एग्जिट पोल में कांग्रेस को हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला है। पीपल्स एग्जिट पोल्स के सर्वे के अनुसार- कांग्रेस पार्टी को 55, बीजेपी को 26 जेजेपी को 0-1 और आईएनएलडी को 2 से 3 सीट मिल सकती है.

  • बीजेपी को 26 सीट
  • कांग्रेस को 55 सीट
  • इनेलो (INLD) और बसपा (BSP) गठबंधन को 2 से 3 सीट मिल सकती है
  • जजपा (JJP) को 0-1 सीट
  • वहीं, आम आदमी पार्टी को शून्य सीट

HARYANA EXIT POLLS: दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल्स में भी BJP पीछे और कांग्रेस आगे

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। सर्वे के अनुसार-

  • कांग्रेस को 44-54 सीट
  • बीजेपी को 19-29 सीट
  • इनेलो (INLD) और बसपा (BSP) गठबंधन को 1 से 5 सीट मिल सकती हैं
  • जजपा (JJP) को 0-1 सीट
  • वहीं, आम आदमी पार्टी को शून्य सीट मिलने का अनुमान है।

इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से जीत हासिल

इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से बड़ी जीत हासिल होती नजर आ रही है। वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 43.8 प्रतिशत, बीजेपी को 37.2 प्रतिशत और अन्य को 19 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं अगर सीटों की बात करें तो इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 50-58 सीट, बीजेपी को 20-28 सीट और अन्य को 10-14 सीट मिल सकती है।

अधिकतर पोल्स में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि भाजपा को इस बार प्रदेश में एंटी इंकमबेंसी से जूझना पड़ा है। वहीं, आप (AAP) के लिए लगता है कि वे शायद हरियाणा में खाता ही न खोल पाएं। हालांकि, फिर बता दें कि ये एग्जिट पोल्स के नतीजे केवल अनुमान हैं। असली नतीजे 8 अक्टूबर को निकलकर सामने आएंगे।