Gujarat News: गुजरात के अरावली जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आई है। ये हादसा शुक्रवार की सुबह-सुबह हुआ। यहां अरावली से अंबाजी की ओर जा रहे करीब 13 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर कुचल दिया। हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनमें से ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के कालोल के रहने वाले थे। ये सभी लोग अंबाजी दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। इस दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मिलते ही एम्बुलेंस और अधिकारी तुरंत पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए भेज दिया है।
Gujarat News: हादसे में कार के उड़े परखच्चे
हादसा कितना बड़ा था इसका अंदाजा कार को देखकर लगाया जा सकता है। कार के आगे की बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि गुजरात के अंबाजी मंदिर शक्ति, भक्ति और आस्था का संगम कहा जाता है। इस मंदिर में लाखों लोग देश और विदेश से देवी मां के दर्शन के लिए आते हैं।

Gujarat News: रक्षाबंधन के दिन हुआ था भीषण हादसा
इससे पहले रक्षाबंधन के दिन आणंद जिले में भीषण हादसा हुआ था। यहां सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। घटना का शिकार हुए लोग रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, हादसा आणंद जिले के सोजित्रा तहसील के डाली गांव के पास हुआ था। यहां कार, ऑटो रिक्शा और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई थी। इन वाहनों के बीच हुई टक्कर इतनी तेज थी कि 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि 2 लोगों ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें:
- गुजरात दंगों पर Supreme Court का बड़ा फैसला, 11 याचिकाओं को अप्रासंगिक बताकर बंद की सुनवाई
- Gujarat News: अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद, हरियणा और झारखंड के बाद गुजरात में पुलिसकर्मी की कुचलकर हुई हत्या