
Gujarat Congress: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख का अभी ऐलान भी नहीं हुआ, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है। गुजरात कांग्रेस के नेता जगदीश ठाकोर ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद से हंगामा मच गया है। उनके बयान से नाराज बजरंग दल ने कांग्रेस ऑफिस पर हमला बोला और ऑफिस की दीवारों पर हज हाउस लिख डाला।
बजरंग दल के लोग अहमदाबाद में कांग्रेस दफ्तर के बाहर स्टिकर- पोस्टर और कलर लेकर पहुंचे और दीवारों को हज हाउस लिखकर रंग दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा को भी नहीं छोड़ा। राजीव गांधी की प्रतिमा पर हज हाउस का स्टिकर-पोस्टर लगा दिया।

Gujarat Congress: दरअसल, ये पूरा बवाल जगदीश ठाकोर के उस बयान पर हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि, इस देश के खजाने पर पहला हक केवल अल्पसंख्यकों का ही है। ठाकोर ने हाल ही में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक चुनावी घोषणापत्र जारी किया और कहा कांग्रेस हमेशा से अल्पसंख्यक समाज का समर्थन किया है। उन्होंने कहा हमने अपनी विचारधारा कभी नहीं बदली है, भले ही सत्ता में है या नहीं। गुरुवार देर रात हुए इस पूरे प्रकरण की जिम्मेदारी गुजरात के बजरंग दल ने ली है। उन्होंने कांग्रेस दफ्तर को पेंट किया। नेताओं के पोस्टर पर काली स्याही फेंकी, दफ्तर की दीवारों पर बड़ा-बड़ा हज हाउस लिखा।
Gujarat Congress: देश में हुए दंगों के पीछे कौन है ये सबको पता है- जगदीश ठाकोर
ठाकोर ने पार्टी के राज्य अल्पसंख्यक विभाग की ओर से आयोजित समारोह में कहा, हम सभी जानते हैं कि देश में हो रहे सांप्रदायिक दंगों के पीछे कौन हैं और उन्हें इससे कैसे फायदा होता है। हम जानते हैं और अभी भी हम इसके शिकार हैं। हमें इसके जाल में न फंसने के बारे में सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि, “कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री विश्वास के साथ कहते थे कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। कांग्रेस जानती है कि ऐसा कहने से पार्टी को कितना नुकसान हुआ है, लेकिन वह अभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करेगी।”

ठाकोर ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से आगामी राज्य चुनावों में पार्टी को अपना समर्थन देने का अनुरोध किया ताकि सत्तारूढ़ बीजेपी को मात दे सकें। बीजेपी शासित गुजरात में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं। जिसे लेकर अभी से तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है।
जगदीश ठाकोर के इस बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा विचारों और कर्मों में यही फर्क है। बीजेपी और पीएम मोदी के लिए देश के संसाधनों पर गरीबों का पहला अधिकार है। जबकि कांग्रेस के लिए इन संसधानों पर पहला हक एक ही समुदाय का है।
संबंधित खबरें:
Gujarat में ओबीसी वोट बैंक को साधने के लिए Congress ने Jagdish Thakor को बनाया प्रदेश अध्यक्ष