Jammu-Kashmir के Bandipora जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में जम्मू कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ की शहादत हो गई है और 4 जवान घायल हुए हैं। आतंकवादियों के हमले से घायल इन जवानों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सैनिकों की हालत स्थिर है। हमले के बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि दिसंबर 2021 के बाद से बांदीपोरा शहर में पुलिस पर इस तरह का यह दूसरा हमला है।

नाका पार्टी पर किया गया ग्रेनेड हमला
एक पुलिस अधिकारी ने हमले के बारे में जानकारी दी कि बांदीपोरा जिले के नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया गया है। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवा दी और 4 जवान घायल हुए हैं। बता दें कि दिसंबर 2021 में भी बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों पर इस तरह का हमला हुआ था। पिछले साल 10 दिसंबर को बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके के पास आतंकी हमले में ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।
Jammu-Kashmir में BSF ने तीन आतंकवादी को उतारा था मौत के घाट
जम्मू कश्मीर ( Jammu-Kashmir) के सांबा सेक्टर के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों (BSF) ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था और इनके पास से 36 पैकेट हेरोइन बरामद किए गए थे। सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक एसपीएस संधू ने बताया था कि तड़के 2 बजकर 30 मिनट पर आतंकवादियों की गतिविधियों की जानकारी सुरक्षा बलों के जवानों को मिली। इस दौरान हुई गोलीबारी में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मार गिराए। घटनास्थल से 36 पैकेट ड्रग्स बरामद किए गए हैं, जिनमें हेरोइन होने का संदेह है।

यह भी पढ़ें: