Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला, पैर में गंभीर चोटें आईं

0
269
Gorakhpur News
Gorakhpur News

Gorakhpur News: गोरखपुर की शान गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में 24 घंटे सिपाही तैनात रहते हैं। मंदिर और मंदिर में आने वाले भक्तों को कोई भी नुकसान ना पहुंचा पाए इसलिए सीसीटीवी और अन्य तरह से रखवाली की जाती है। इसके बाद भी देश में कई ऐसे शरारती तत्व हैं जो अपनी गलत मनसा को पूरी करने के लिए हरकत कर ही देते हैं। खबर सामने आ रही है जहां मंदिर में अहमत मुर्तजा अब्बासी नाम का व्यक्ति प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।

Gorakhpur News: 2 सुरक्षाकर्मी जख्मी

Gorakhpur News
Gorakhpur News

मंदिर के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो उसने पुलिसवालों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गोपाल गौड़ और अनिल पासवान नाम के सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। दोनों सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

मिली खबर के अनुसार अब्बासी जबरन मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। चेकिंग के दौरान वो आनाकानी करने लगा। जब सुरक्षाकर्मी टाइट हुए तो उनपर चाकू से हमला बोल दिया। सिपाही के कंधे और पैर में चोट आई है। घायल होने के बाद भी सिपाही ने उसे धर दबोचा। डीआईजी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मंदिर की सुरक्षा व्यस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है।

Gorakhpur News: आरोपी भी हुआ घायल

Gorakhpur News
Gorakhpur News

आरोपी अहमद मुर्तजा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरकार हमलावर की हमले की पीछे क्या मंशा थी। माना जा रहा है कि पुलिस की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे वैसे हमले के पीछे की साजिश का पर्दाफाश होगा। मामले की छानबीन चल रही है। जाहिर है नवरात्र का समय चल रहा है ऐसे में मंदिर में काफी भीड़ भाड़ रहती है। इस लिहाज से कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी किसी बड़े हमले को अंजाम देना चाहता था।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here