Ghulam Nabi Azad: हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गुलाम नबी आजाद रविवार को जम्मू पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने आजाद का भव्य स्वागत किया। जम्मू के सैनिक कॉलोनी में गुलाम नबी आजाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे अपनी नई पार्टी (New party of Ghulam Nabi Azad) का ऐलान भी कर सकते हैं!

नई पार्टी बना सकते हैं Ghulam Nabi Azad
कांग्रेस छोड़ते ही आजाद ने कहा था कि वो अपनी नई पार्टी का गठन करेंगे। जिसके बाद से सियासी गलियारों में कयास लगाया जा रहा है कि जम्मू के सैनिक कॉलोनी में होने वाले जनसभा में गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, जम्मू पहुंचते ही आजाद ने रोड शो भी की। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गयी। मौके पर समर्थकों ने आजाद का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।
Ghulam Nabi Azad ने 26 अगस्त को दिया था कांग्रेस से इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने बीते 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। वहीं, आजाद के कांग्रेस छोड़ते ही उनपर राजनीतिक दल के लोगों ने भी अगल-अलग बातें करने लगे। बीजेपी ने भी आजाद को कांग्रेस छोड़ते ही कांग्रेस पर कई सवाल कर दिए।
9 विधायक, 8 पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद ने भी दिया था इस्तीफा
वहीं, गुलाम नबी के कांग्रेस छोड़ते ही कई कांग्रेस नेताओं ने भी पार्टी को बाय-बाय कर दिया। इसमें 8 पूर्व मंत्री, एक पूर्व उपमुख्यमंत्री, एक पूर्व सांसद और 9 विधायकों समेत कई छोटे-बड़े नेता शामिल हैं। इसके बाद से कांग्रेस के अंदर राजनीतिक हलचल तेज हो गई। वहीं जम्मू और कश्मीर में भी कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसमें नगर निगम पार्षद और जम्मू व कश्मीर के जमीनी नेता भी थे।
तीन हजार से अधिक लोग नई पार्टी का थाम सकते हैं दामन
रविवार यानी आज गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का जम्मू के सैनिक कॉलोनी में जनसभा है। इसको लेकर पूर्व मंत्री जीएम सरूरी ने कहा कि इसमें गुलाम नबी आजाद के समर्थन में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आजाद के समर्थन में कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले सभी नेता इस जनसभा में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान करीब तीन हजार से ऊपर समर्थकों का एक बड़ा हिस्सा आजाद का दामन थामने की तैयारी में हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में आजाद के समर्थकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी।
संबंधित खबरें: