Gay Couple Wedding: हैदराबाद (Hyderabad) के तेलंगाना (Telangana) में समलैंगि जोड़े (Gay Couple) ने समाज की परवाह न करते हुए शादी कर दी है। समलैंगिक सुप्रियो चक्रवर्ती (Supriyo Chakraborty) और अभय डांग (Abhay Dang) एक दूसरे को सालों तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं। इनकी शादी से दोनों का परिवार काफी खुश है और परिवार साथ भी है। इन्हें तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है। सुप्रियो चक्रवर्ती अपनी शादी से जुड़ी हर एक छोटी मोटी अपडेट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दे रहे थे। खास बात यह है कि समलैंगि जोड़े की शादि पूरी धूम धाम से हुई है। इसमें संगीत से लेकर मेहंदी और मंगनी भी हुई है।
Gay Couple Wedding तेलंगाना के एक रिसॉर्ट में हुई
सुप्रियो चक्रवर्ती की उम्र 31 साल और अभय डांग की उम्र 31 साल है। दोनों ने तेलंगाना के एक रिसॉर्ट में पहले इंगेजमेंट की फिर शादी की। दोनों अपनी जिंगदी के एक खूबसूरत सफर पर निकल गए हैं।
Gay Couple Wedding: समलैंगिक जोड़े की शादी इनकी दोस्त सोफिया डेविड ने करवाई है। सोफिया खुद LGBTQ समुदाय से हैं। सुप्रियो ने अपनी शादी की कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
दिलचस्प बात यह है कि जहां पर हमारे समाज में समलैंगिक जोड़ों का विरोध होता है वहीं सुप्रियो और अभय की शादी में कई दोस्त और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए।
अपनी शादी पर दोनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खुश रहने के लिए किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है। खुश रहना सभी का अधिकार है। हमारे इस कदम से और भी लोग आगे आएंगे।
शादी समारोह में पंजाबी और बंगाली शादी की झलक दिखाई दी। क्योंकि सुप्रियो चक्रवर्ती कोलकात से हैं और अभय दिल्ली के रहने वाले हैं।
Gay Couple Wedding में शादी की सभी रस्में हुई
Gay Couple Wedding: यह शादी समलैंगिक जोड़े की जरूर थी पर ऐसी कोई कमी नहीं दिख रही थी जो समान्य शादियों में होती है। रिंग सेरेमनी, मेहंदी और हल्दी भी हुई।
दोनों अलग अलग राज्य के रहने वाले हैं, पर हैदराबाद में जॉब करते हैं। सुप्रियो होटल मैंनेजमेंट की फील्ड में हैं वहीं अभय एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं।
दोनों एक दूसरे को पिछले 8 साल से डेट कर रहे थे। अब जीवन भर के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है।
शादी में आए मेहमानों ने जमकर डांस किया। बारातियों ने कहा कि समय के साथ देश में लोगों की सोच बदल रही है। आने वाले समय में हमारा समाज इन्हें स्वीकार कर लेगा।
बता दें कि यह शादी काफी सुर्खियों में है, पर हमारे कानून ने समलैंगिक जोड़ों को साथ रहने की इजाजत तो दी लेकिन शादी को मान्यता नहीं दी है। कानून का कहना है कि अगर समलैंगिक जोड़ों की शादी को वैध मान्यता दी जाएगी तो पूरे The Hindu Marriage Act, 1955 को बदलना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:
धारा 377 खत्म, तो सामाजिक कलंक भी खत्म – सुप्रीम कोर्ट
धारा 377 (समलैंगिकता) पर होगा पुनर्विचार, संवैधानिक पीठ के पास गया मामला