Flights delayed: कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। घने कोहरे और शीतलहर के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। लोगों को सड़कों पर गाड़ियों के इंडिकेटर भी नहीं दिखाई दे रहे। दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे के चपेट में लिपटे हुए हैं। कोहरे के चलते रेल सेवा और हवाई यात्राएं भी प्रभावित हुई हैं। बता दें कि एक तरफ जहां ट्रेनें लेट हो गई हैं तो दूसरी तरफ कई फ्लाइट्स भी रद्द हो गई है।
Flights delayed: मौसम की वजह से करीब 15 उड़ानों में देरी
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता कम होने के कारण शारजाह से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम की वजह से करीब 15 उड़ानों में देरी हुई है। यात्रियों का कहना है कि हवाईअड्डे पर दृश्यता बहुत कम है और यहां का मौसम बहुत ठंडा है।
29 ट्रेनें लेट
वहीं कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसके साथ ही बहुत सारी ट्रेन कैंसल भी की जा रही हैं।
संबंधित खबरें: