Earthquake in Assam: असम के गुवाहाटी में 29 दिसंबर यानी आज दोपहर करीब 12:27 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप गुवाहाटी से 62 किमी उत्तर पूर्व में 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। भूकंप से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर सामने आई है।
Earthquake in Assam: नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
बता दें कि इसके पहले 28 दिसंबर को नेपाल से लेकर उत्तराखंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बुधवार को ढाई घंटे के अंदर 4 बार झटके महसूस किए गए थे । भूकंप की तीव्रता 4.7 और 5.3 दर्ज की गई थी। भूकंप से किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई थी।
वहीं 30 सिंतबर को गुवाहाटी समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि मणिपुर समेत असम के कई इलकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है। लोगों का मानना था कि भूकंप के झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए थे।
संबंधित खबरें:
- उत्तरकाशी से नेपाल तक महसूस किए गए भूकंप के झटके, ढाई घंटे के अंदर 4 बार कांपी धरती
- मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई तीव्रता