Drunk Ticket Checker: प्लेन में महिला के ऊपर पेशाब करने के बाद अब ट्रेन में भी महिला के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत टीटीई ने चलती ट्रेन में महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया। पेशाब करने की यह घटना अकाल तख्त एक्सप्रेस की है। ट्रेन अमृतसर से कोलकाता जा रही थी। वहीं, जीआरपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए टीटीई मुन्ना कुमार पर कार्रवाई की है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी ट्वीट कर भी दी है।

Drunk Ticket Checker: अकाल तख्त एक्सप्रेस की फाइल फोटो
लखनऊ में प्लेन के बाद अब ट्रेन में महिला पर पेशाब करने का मामला आया सामने है। नशे में धुत टीटीई ने महिला के ऊपर पेशाब कर दिया। जीआरपी अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार आधी रात को अकाल तख्त एक्सप्रेस के ए1 डिब्बे में हुई जो अमृतसर से कोलकाता जा रही थी। महिला का शोर सुनकर आसपास के यात्री जमा हो गए और नशे में धुत टीटीई को पकड़ लिया, जिसकी पहचान बिहार निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। महिला यात्री अपनी सीट पर सो रही थी तभी उसके ऊपर टीटीई ने पेशाब कर दिया।

सोमवार को जब ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पहुंची तो टीटीई को जीआरपी को सौंप दिया गया। वहीं, महिला के पति राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जीआरपी ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
टीटीई को किया गया सस्पेंड-रेल मंत्री
वहीं, इस मामले को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने ट्वीट कर टीटीई के सस्पेंड करने की भी जानकारी दी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि टीटीई को तत्काल प्रभाव से उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। रेल मंत्री ने एक नोटिस पत्र ट्विटर पर शेयर कर लिखा “शून्य सहिष्णुता। तत्काल प्रभाव से सेवा से हटाया जाए।”
यह भी पढ़ेंः
RJD के राज में अपने ही नेता का हो जा रहा अपहरण, BJP बता रही ‘जंगल राज’
बीजेपी राहुल से तो कांग्रेस मोदी से कर रही माफी की मांग, पढ़ें संसद में हंगामे की 10 बड़ी बातें…